सुकमा मार्च 2025/sns/ जनपद पंचायत कोण्टा एवं समस्त ग्राम पंचायतों में 8 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मितानिन, महिला स्व-सहायता समूह एवं अन्य सभी महिलायें शामिल हुईं।
कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को माहवारी स्वच्छता, घरों में निर्मित शौचालयों का उपयोग कर व्यक्तिगत स्वच्छता की जानकारी दी गई। महिलायें सामुदायिक स्वच्छता को अपना कर स्वच्छ और स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकती हैं और गांव के लोगों को भी जागरूक कर सकती हैं। जनपद सीईओ कोण्टा, महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के उपस्थित अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए।