छत्तीसगढ़

आकार संस्था के दिव्यांग छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन

-20 मेडल जीतकर बने उपविजेता

सुकमा मार्च 2025/sns/ समावेशी शिक्षा के अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए आयोजित राज्य स्तरीय क्रीड़ा, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2024-25 में सुकमा जिले के दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। यह प्रतियोगिता 5 और 6 मार्च 2025 को स्व. बी.आर. यादव खेल परिसर, बहतराई, बिलासपुर में आयोजित हुई, जिसमें प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से विशेष आवश्यकता वाले बच्चों ने भाग लिया।
सुकमा जिले के प्रतिभागियों ने सभी श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कुल 20 मेडल हासिल किए और ओवरऑल उपविजेता बने। उन्होंने 08 विधाओं में प्रथम स्थान, 08 में द्वितीय स्थान और 04 में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में सुकमा के छात्रों की शानदार उपलब्धियां
दो दिवसीय आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया सामूहिक नृत्य, फुटबॉल किक, सामूहिक गीत, एकल नृत्य, स्पर्श द्वारा कपड़ों में भेद, सॉफ्ट बॉल, गोला फेंक, कुर्सी दौड़। द्वितीय स्थान हासिल किया वॉकर दौड़, 100 मीटर दौड़, कुर्सी दौड़, 50 मीटर दौड़, एकल गीत, ट्राइसाइकिल दौड़, लंबी कूद में। तृतीय स्थान हासिल किया लंबी कूद, गोला फेंक पर कब्जा किया।
मुख्य अतिथियों का किया गया स्वागत
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के समापन समारोह में सुकमा जिले के दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने मुख्य अतिथि श्री अवनीश शरण कलेक्टर, बिलासपुर, एसपी श्री रजनीश सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल का पारंपरिक तिलक लगाकर स्वागत किया और सांकेतिक भाषा में परिचय देकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने सुकमा जिले को पूरे राज्य में गौरवान्वित किया है।
प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर उपविजेता बनने पर सुकमा जिला कलेक्टर श्री देवेश ध्रुव एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन ने विजेता दिव्यांग बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाते हुए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान डीएमसी तिवारी भी उपस्थित थे।
सुकमा जिले के दिव्यांग बच्चों की इस शानदार उपलब्धि पर जिलेभर में हर्ष का माहौल है। जिला प्रभारी एपीसी (समावेशी शिक्षा) श्री रजनीश सिंह, बी.आर.पी. (समावेशी शिक्षा) श्री हरि कुमार कौशिक, श्री नरेश कुमार कुर्रे, स्पेशल एजुकेटर श्री रविशंकर साहू, आकार आवासीय संस्था सुकमा के संगीत शिक्षक श्री मनोज कश्यप, खेल प्रशिक्षक श्री तुलेश कुमार कौशिक ने इसे मेहनत और समर्पण का परिणाम बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *