अम्बिकापुर से विक्रम सोन पाकर, उदयपुर से ओम प्रकाश सिंह, मैनपाट से संतोषी पैकरा बनीं अध्यक्ष
उपाध्यक्ष में अम्बिकापुर से सतीश कुमार यादव, उदयपुर से सिद्धार्थ कुमार सिंह देव, मैनपाट से अनिल सिंह हुए निर्वाचित
अम्बिकापुर मार्च 2025/sns/ त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव के तहत जनपद पंचायत अम्बिकापुर, उदयपुर और मैनपाट, में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु आज जनपद मुख्यालय में निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। जिसमें सभी नवनिर्वाचित सदस्य शामिल हुए।
जनपद पंचायत अम्बिकापुर में पीठासीन एवं सह पीठासीन अधिकारी ने निर्वाचन में शामिल सभी जनपद सदस्यों की सहमति से चुनाव प्रक्रिया समय अनुसार प्रारंभ की। जनपद पंचायत अम्बिकापुर से अध्यक्ष पद के लिए दो अभ्यर्थी ने नामांकन दाखिल कर दावेदारी पेश किए जिसमें राम शरण सिंह को 12 मत और विक्रम सोन पाकर 13 मत प्राप्त कर अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। वही उपाध्यक्ष के लिए दो अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया जिसमें विजय व्यापारी को 09 मत और सतीश कुमार यादव 16 मत पाकर उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए।
जनपद पंचायत उदयपुर में अध्यक्ष पद के लिए दो अभ्यर्थी ने अपनी दावेदारी पेश की। जिसमें श्री मुन्ना सिंह को 05 मत और ओम प्रकाश सिंह 08 मत प्राप्त कर अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए। वहीं जनपद पंचायत उपाध्यक्ष के लिए दो अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया जिसमें श्रीमती शकुन्तला को 05 मत और सिद्धार्थ कुमार सिंह देव 08 मत पाकर उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए।
इसी प्रकार जनपद पंचायत मैनपाट में अध्यक्ष पद के लिए दो अभ्यर्थियों ने अपनी दावेदारी पेश की जिसमें श्रीमती सुशिला खेस को 08 मत और श्रीमती संतोषी पैकरा 09 मत पाकर अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित हुईं। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध श्री अनिल सिंह निर्वाचित हुए।