पेंशन, दिव्यांग सहायक उपकरण जैसी सरकारी सुविधा लेने के लिए यूडीआईडी प्रमाण पत्र आवश्यक
सारंगढ़ बिलाईगढ़ मार्च 2025/sns/समाज कल्याण विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ में दिव्यांगजन विशिष्ट पहचान पत्र यूडीआईडी बनाने हेतु प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन किया गया। विभाग द्वारा सक्षम शनिवार की थीम पर प्रत्येक माह आयोजित हो रहे दिव्यांग शिविर से अनेक दिव्यांग जन लाभान्वित हो रहे हैं। समाज कल्याण विभाग सारंगढ़ बिलाईगढ़ के निर्देशन में आयोजित शिविर में उपस्थित 172 नागरिकों का पंजीयन हुआ में से 155 दिव्यांग जनों का यूडीआईडी हेतु चिन्हित किया गया। शिविर में दिव्यांगजनों को मिल रही सुविधा से दिव्यांग और उनके परिजनो को खुशी है। शिविर में दृष्टि बाधित के 20, अस्थिबाधित के 91, मानसिक मंद के 10 ,श्रवण बाधित के 25, सिकिल सेल के 3, सेरेब्रल पल्सी के 06 दिव्यांग का विशिष्ट पहचान पत्र बनाने हेतु पंजीयन हुआ।