नवीन सुरक्षा कैम्प सहित विकास कार्यो का किया अवलोकन
बीजापुर मार्च 2025/sns/ बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक अर्न्तगत अत्यंत सुदूर क्षेत्र कोण्डापल्ली में भारत सरकार के विशेष सचिव आंतरिक सुरक्षा आईपीएस श्री प्रवीण, वशिष्ट पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ श्री अरूण देव गौतम, अपर मुख्य सचिव श्री मनोज पिंगुआ, प्रमुख सचिव श्रीमती निहारिका नारिक, एडीजी श्री विवेकानंद सिन्हा, कलेक्टर श्री संबित मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने कोण्डापल्ली में स्थापित नवीन सुरक्षा, साप्ताहिक बाजार, स्वास्थ्य एवं आधार शिविर का अवलोकन किया। वहीं नियद नेल्लानार योजनान्तर्गत विकास कार्यो का अवलोकन कर निर्माणधीन स्कूल, आंगनबाड़ी, पीडीएस दुकान को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। पहली बार कोण्डापल्ली में भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन के वरिष्ठ अधिकारी इन सुदूर क्षेत्रों में पहुंच कर विकास कार्यो का जायजा लिया। वहीं विशेष सचिव भारत सरकार, पुलिस महानिदेशक सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत भी हुए।
नियद नेल्लानार योजना के तहत स्थापित नवीन सुरक्षा कैम्प के माध्यम से ग्रामीणों को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। वहीं कोण्डापल्ली में कई दशकों बाद साप्ताहिक बाजार भी जिला एवं पुलिस प्रशासन के मदद से संचालित हो रहा है जिससे ग्रामीणों में अत्यंत हर्ष का माहौल है।
बिजली, पानी, सड़क, मोबाईल टॉवर जैसे सभी प्रकार की बुनियादि सुविधाओं की पहुंच इन सुदूर क्षेत्रों में हो रही है जिससे ग्रामीण शासन-प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विभिन्न सुविधाओं की मांग अब भयमुक्त होकर करने लगे हैं।
