छत्तीसगढ़

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय कबीरधाम में ड्रोन एवं यूएवी फ्लाइंग शो का भव्य आयोजन

कवर्धा, मार्च 2025/sns/ पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय कबीरधाम में अत्याधुनिक ड्रोन एवं मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) फ्लाइंग शो का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को ड्रोन तकनीक की उन्नत क्षमताओं का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करने का अवसर मिला। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ड्रोन तकनीक की प्रसिद्ध विशेषज्ञ डॉ. अरुणा राणा थीं, जिन्होंने अपनी उपस्थिति से इस आयोजन को विशेष बना दिया। इस शो में 530 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न प्रकार के ड्रोन मॉडलों का प्रदर्शन देखा, जिनमें फूल गिराने वाला ड्रोन, प्रथम व्यक्ति दृश्य (एफपीवी) ड्रोन, एरोबैटिक स्टंट करने वाला स्पीड ड्रोन, एरोबेटिक्स क्षमताओं से युक्त यूएवी पावर मॉडल एवं गिद्धों के साथ ग्लाइडर ड्रोन शामिल थे। विद्यार्थियों ने इन मॉडलों को कार्यरत देख भविष्य की तकनीक को प्रत्यक्ष रूप से समझा।

कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने भाग लिया, जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्री एन.के. लांजेवार का सहयोग एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण रहा। राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान से श्री अंजन जोशी ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे एक शानदार तकनीकी अनुभव बताया। ड्रोन उद्योग में अपने व्यापक अनुभव के साथ डॉ. अरुणा राणा ने विद्यार्थियों से संवाद किया, विशेष रूप से कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं की छात्राओं को ड्रोन तकनीक से जुड़ी संभावनाओं पर जानकारी दी। उन्होंने ड्रोन पायलटिंग, वायुगतिकी (एयरोडायनामिक्स) और यूएवी डिज़ाइन में करियर के अवसरों पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

डॉ. अरुणा राणा ने प्रौद्योगिकी और अभियांत्रिकी (इंजीनियरिंग) के क्षेत्र में महिलाओं के लिए उपलब्ध अवसरों पर विशेष जोर देते हुए छात्राओं को इस क्षेत्र में करियर बनाने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि ड्रोन एवं यूएवी तकनीक में रुचि रखने वाली छात्राएं यदि इस विषय से जुड़े पाठ्यक्रम अपनाती हैं, तो वे अपने लिए एक उज्ज्वल भविष्य बना सकती हैं। इस भव्य आयोजन ने विद्यार्थियों में नवाचार और तकनीकी कौशल के प्रति रुचि जागृत की और उन्हें आधुनिक तकनीक से जुड़ने का एक सुनहरा अवसर प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *