छत्तीसगढ़

शहर में होली के पहले बकायेदारों की कटेगी बिजली कनेक्शन

, तैनात 20 टीमों की सख्त कार्यवाही, एक दिन में वसुल की गई 21 लाख 15 हजार की बकाया राशि, काटे गए 282 बिजली कनेक्शन
राजनांदगांव, मार्च 2025/sns/ राजनांदगांव शहर में बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर नकेल कसने के लिए पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा होली के पूूर्व ही बकायेदार उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटने के लिए व्हद स्तर पर अभियान चला रहा है। इसी के तहत बिजली कपनी द्वारा एक ही दिन में शहर के ईस्ट एवं वेस्ट जोन में 274 बकायादार उपभोक्ताओं से 21 लाख 15 हजार रूपए की राशि की वसूली की गई तथा अड़ियल रवैया अपनाकर बिजली बिल का भुगतान नही करने वाले 282 बकायादारों के विद्युत कनेक्शन काटी दी गई है। गौरतलब है कि बिजली कंपनी द्वारा बिजली बिल देयकों के भुगतान में देरी करने वाले उपभोक्ताओं का लगातार ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है, जिससे वे बिजली बिल समय पर जमा कर देंवें। राजस्व वसुली के लक्ष्य को हासिल करने के लिए विद्युत कंपनी ने 20 अधिकारियों एवं कर्मचारियों के टीमों को तैनात किया है, जो शहर के पूरे 51 वार्डों में चिन्हांकित बकायेदार के घर जाकर बिजली कनेक्शन विच्छेदन करने की कार्यवाही करेेंगें।

राजनांदगांव संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री आर.के. गोस्वामी ने बताया कि शहर के पूरे 51 वार्डो में घरेलू एवं गैर घरेलू कनेक्शनों के बकायेदारों से 2 करोड़ 90 लाख रूपए की बकाया राशि वसूली के लिए सख्त कार्यवाही की जा रही है। राजस्व वसुली के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए होली त्यौहार के पहले ही बकायदारे उपभोक्ता के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा हैै। इसी तारतम्य में राजनांदगांव शहर में एकदिवसीय अभियान के दौरान 282 उपभोक्ताओं के कनेक्शन जिन पर 21 लाख रूपए की राशि बकाया था, ऐसे बकायेदार उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन बकाया भुगतान नहीं किये जाने पर काट दिए गये हैं। उन्होने बकायादार उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि होली त्यौहार के पूर्व विद्युत देयकों का भुगतान अतिशीघ्र ही करें ताकि विच्छेदन की कार्यवाही से होने वाली असुविधा से बचा जा सके। बिजली बिल का नियमित भुगतान नहीं करने पर उपभोक्ताओं को राज्य सरकार की बिजली बिल हॉफ योजना का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *