दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की और परिजनों को ढांढस बंधाया
कवर्धा मार्च 2025/sns/ उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज कबीरधाम जिले के बोड़ला के ग्राम सिंघनपुरी हाथीडोब एवं चिमरा पहुंचकर सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की और परिजनों को ढांढस बंधाया। उपमुख्यमंत्री ने इस घटना को लेकर अपने गहरे दुःख और संवेदना व्यक्त करते हुए दुर्घटना में मृतकों के परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस दुखद घड़ी में हम मृतकों के परिवारों के साथ हैं। उन्होंने घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है ताकि उन्हें जल्द से जल्द स्वस्थ किया जा सके। इस अवसर पर श्री राजेन्द्र चंद्रवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू, उपाध्यक्ष श्री कैलाश चंद्रवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, जिला पंचायत सदस्य डॉ. बीरेन्द्र साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री मनहरण कौशिक, श्री गुलाब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल, अपर कलेक्टर श्री विनय पोयाम, एसडीएम सुश्री आकांक्षा नायक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल राज सहित जनप्रतिनिधि, ग्रामीण उपस्थित थे।
गौरतलब है कि पिछले दिनों कवर्धा के सरोदा डैम पलानी पाट के समीप हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोग के निधन हो गए थे, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने इस हादसे के बाद जिला प्रशासन को घायलों के इलाज की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। आज सुबह अपने व्यस्त कार्यक्रमों के बीच श्री शर्मा ने रायपुर से सीधे कवर्धा अस्पताल का दौरा किया और हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। उन्होंने अस्पताल में घायल व्यक्तियों के इलाज की स्थिति का जायजा लिया और इलाज में कोई भी कमी न हो, इसके लिए आवश्यक निर्देश दिए।