जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक संपन्न, जल जीवन मिशन को मिलेगी गति
सुकमा, मार्च 2025/sns/ कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन (डीडब्ल्यूएसएम) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जल जीवन मिशन की प्रगति, जल आपूर्ति व्यवस्था और विभिन्न निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई।
जल जीवन मिशन को मिलेगी गति
कलेक्टर श्री ध्रुव ने जल आपूर्ति, रेट्रो फिटिंग, टंकी निर्माण, सोलर पंप स्थापना और अन्य कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग को प्राथमिकता के आधार पर जल जीवन मिशन के लिए शीघ्र विद्युतीकरण करने को कहा, जिससे जल जीवन मिशन को गति मिल सके।
समन्वय और गुणवत्ता पर जोर
कलेक्टर श्री ध्रुव ने क्रेडा और विद्युत विभाग सहित अन्य विभागों को समन्वय स्थापित कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने क्रेडा को कार्य में तेजी लाने और पूर्ण हो चुकी टंकियों से जल्द जल प्रदाय प्रारंभ करने को कहा। कलेक्टर ध्रुव ने निर्देश दिए कि जल आपूर्ति परियोजनाओं को तय समय-सीमा में पूरा किया जाए, जिससे जिले के प्रत्येक घर तक स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जा सके।
बैठक में जल जीवन मिशन की विभिन्न योजनाओं की स्थिति पर चर्चा की गई, जिसमें आरसीसी ओवरहेड टंकी की प्रगति, पूर्ण हो चुकी टंकियों से जल आपूर्ति प्रारंभ, सोलर पंप स्थापना की वर्तमान स्थिति, स्थापित सोलर पंप से जल प्रदाय प्रारंभ, हर घर जल प्रमाणीकरण प्राप्त ग्रामों की संख्या, जिला स्तरीय प्रयोगशाला में जल नमूना परीक्षण, एफटीके यूजर पंजीकरण एवं जल वाहिनी संचालन, एफटीके वाटर सैंपल टेस्टिंग की स्थिति सहित अन्य विषयों शामिल है।
बैठक में जल जीवन मिशन से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।