छत्तीसगढ़

पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2.0 के पंजीयन हेतु 11 एवं 12 मार्च को लगेगा कैम्प


आईटीआई पुसौर में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक होगा कैम्प आयोजित
रायगढ़ मार्च 2025/sns/ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, पुसौर में पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2.0 के पंजीयन/आवेदन पत्र जमा करने हेतु संस्था परिसर में 11 एवं 12 मार्च 2025 को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक कैम्प आयोजित किया जाएगा। अभ्यर्थी कैम्प में उपस्थित होकर नि:शुल्क पंजीयन/आवेदन कर सकते है। योजना में 10 वीं, 12 वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थी जो नियमित उच्च शिक्षा में पंजीकृत न हो, किसी नियमित जॉब, नियोजन में न हो आवेदक के परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में न हो, परिवार के किसी सदस्य का वार्षिक आय 8 लाख रूपये से अधिक न हो तथा आवेदक की उम्र 21 से 24 के मध्य हो वो इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते है।
         चयनित उम्मीदवार को 5 हजार रुपये प्रतिमाह स्टायपन्ड एवं 6 हजार रुपये की एकमुश्त वित्तीय सहायता दी जाएगी। आवेदन के लिए ऑनलाईन पोर्टल प्रारंभ किया गया है। आवेदन प्रक्रिया नि:शुल्क है। आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 12 मार्च है। आवेदन किसी भी लोक सेवा केन्द्र अथवा स्वयं के मोबाईल से भी किया जा सकता है। आवश्यक कार्यवाही एवं विस्तृत जानकारी के लिए संस्था के कर्मचारी श्री तुलाराम पटेल प्रशि.अधिकारी के मोबाईल नंबर 8358994132 पर संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *