- सघन पौधरोपण के लिए किया गया आव्हान
- जल संरक्षण के लिए सक्रियता के साथ कार्य करने की जरूरत
- जल संरक्षण के लिए भू-जल के रिचार्ज हेतु 1000 इंजेक्शन वेल का रखा गया लक्ष्य
- जिले में बोरवेल के माध्यम से भू-जल का अत्यधिक दोहन किए जाने के कारण बन रही जल संकट की स्थिति
- भू-जल के रिजार्ज हेतु रिचार्ज साफ्ट, बोरवेल रिचार्ज साफ्ट कारगर उपाय
- कलेक्टर की अध्यक्षता में वृक्षारोपण, मिशन जल रक्षा एवं शिवनाथ नदी में भू-जल स्तर में आ रही कमी विषयों पर चर्चा एवं परिचर्चा हेतु उद्योगों, जिले के औद्योगिक प्रतिष्ठानों, जिला पंचायत, उद्योग विभाग, खनिज विभाग की संयुक्त बैठक संपन्न
राजनांदगांव मार्च 2025/sns/ कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में वृक्षारोपण, मिशन जल रक्षा एवं शिवनाथ नदी में भू-जल स्तर में आ रही कमी विषयों पर चर्चा एवं परिचर्चा हेतु उद्योगों, जिले के औद्योगिक प्रतिष्ठानों, जिला पंचायत, उद्योग विभाग, खनिज विभाग की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती किरण वैष्णव, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती किरण साहू, जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि मिशन जल रक्षा अंतर्गत जल संरक्षण के लिए सक्रियता के साथ कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जल संकट के दृष्टिगत आने वाली पीढ़ी के लिए यह जरूरी है कि जल संरक्षण की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जाए। उन्होंने औद्योगिक संस्थानों से कहा कि जल संरक्षण के लिए भू-जल के रिचार्ज हेतु 1000 इंजेक्शन वेल का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सभी उद्योग सहयोग करते हुए मशीन उपलब्ध कराएंगे। इन मशीनों का उपयोग ग्राम पंचायतों में भू-जल के रिचार्ज हेतु किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि जिले में बोरवेल के माध्यम से भू-जल का अत्यधिक दोहन किए जाने के कारण जल संकट की स्थिति बन रही है। इसे दूर करने के लिए सबकी सहभागिता आवश्यक है। शिवनाथ नदी में किसानों द्वारा बोरवेल के माध्यम से पानी का अधिक दोहन करने के कारण भू-जल स्तर में कमी आयी है। शिवनाथ नदी के साफ सफाई के साथ ही भू-जल स्तर में वृद्धि के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने सभी उद्योगों को हिदायत देते हुए कहा कि उद्योग अपना सामाजिक दायित्व निभाएं तथा जल संरक्षण एवं पौधरोपण के लिए अपना योगदान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जल संरक्षण के लिए व्यापक पैमाने पर कार्य किया जा रहा है तथा भू-जल के रिजार्ज हेतु रिचार्ज साफ्ट, बोरवेल रिचार्ज साफ्ट भी बनाएं जा रहे है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में तालाब, डबरी, मिनी परकोलेशन टैंक, गेबियन स्ट्रक्चर, बोल्डर चेक डेम जैसी जलीय संरचना का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्षा के पानी को संरक्षित करने के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग, टैंक बनाकर एवं विभिन्न उपायों से सहेजा जा सकता है।
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए जिले में सघन पौधरोपण करने की जरूरत है। गर्मी बढऩे पर पौधों के कारण न केवल तापमान में कमी आती है, बल्कि प्रदूषण भी कम होता है। इसके लिए सभी उद्योग अपना योगदान देंगे। हम सभी को मिलकर पौधरोपण की दिशा में बेहतरीन कार्य करना होगा। उन्होंने किसानों को जल संरक्षण, फसल विविधिकरण एवं पौधरोपण के लिए जागरूक करने के लिए कहा। जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह ने कहा कि जल संरक्षण के लिए किफायती छोटे-छोटे मशीन व उपकरण है, जिनके माध्यम से जल संरक्षण किया जा सकता है। मनरेगा अंतर्गत डबरी, तालाब, मिनी परकोलेशन टैंक सहित विभिन्न संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शीतल बंसल एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों में एबीस एक्सपोर्ट (इंडिया) प्राईवेट लिमिटेड इन्दागारा, एबीस एक्सपोर्ट (इंडिया) प्राईवेट लिमिटेड अमलीडीह-टोलागांव, ड्रल्स पेट फुड प्राईवेट लिमिटेड अमलीडीह-टोलागांव, सोलर इनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ढाबा (रेंगाकठेरा), डोंगरगांव पेपर मिल्स प्राईवेट लिमिटेड झींकाखार, क्रेस्ट स्टील एण्ड पावर लिमिटेड जोरातराई, जयसवाल निक्को इण्डस्ट्रीज लिमिटेड अंजोरा, राजाराम मेझ प्रोडक्ट्स भोथीपार, सिम्पलेक्स इंजीनियरिंग एवं फाउण्ड्री वक्र्स प्राईवेट लिमिटेड टेड़ेसरा, सिम्पलेक्स मेटल्स एण्ड कास्टिंग प्राईवेट लिमिटेड टेड़ेसरा, कमल साल्वेंट एक्सट्रेक्शन प्राईवेट लिमिटेड खुटेरी, कमल फुड्स प्राईवेट लिमिटेड सोमनी, खेतान केमिकल्स प्राईवेट लिमिटेड फरहद, हीरा स्टील्स लिमिटेड खैरझिटी, गोदावरी पॉवर एण्ड इस्पात लिमिटेड बैगाटोला, नाद नानवूवन प्राईवेट लिमिटेड नाथुनवागांव, सनटेक जियो टेक्सटाईलस प्राईवेट लिमिटेड नाथुनवागांव, थर्मोकेयर रॉकवुल (आई) प्राईवेट लिमिटेड नाथुनवागांव, जया स्पेशिलिटी केमिकल्स प्राईवेट लिमिटेड मोहदी, श्रीराम सेमलेस प्राईवेट लिमिटेड जोरातराई, एमका इंडिया पेनल एसेसोरिज प्राईवेट लिमिटेड जोरातराई, पवन इण्डस्ट्रीज युनिट-5 भांठागांव, पॉलीबाण्ड रॉक फाईबर प्राईवेट लिमिटेड बांकल, हाईटेक पावडर्स प्राईवेट लिमिटेड सांकरा, न्यू लुक बायोफ्यूल प्राईवेट लिमिटेड नई दिल्ली टेड़ेसरा, कल्याणी इस्पात लिमिटेड रायपुर कोपेडीह के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
