प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से कोड़ातराई के जयनारायण एवं राजेश को बिजली बिल में मिल रही बड़ी राहत
833 ने किया आवेदन, जिले के 69 उपभोक्ताओं के यहां लग चुका सौर संयंत्र
रायगढ़ मार्च 2025/sns/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2024 में देश भर में लागू की गई प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से लोगों को भारी-भरकम बिजली बिल से राहत मिल रही है। यह योजना लोगों के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है। जिसकी बानगी जिले के ग्राम-कोड़ातराई में भी देखने को मिला है।
ग्राम-कोड़ातराई के श्री जयनारायण चौधरी बताते हैं कि वे बिजली बिल से काफी परेशान थे। हर माह 2 हजार से 2500 रुपये बिजली बिल आता था। तभी उन्हें प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना की जानकारी विद्युत विभाग द्वारा प्राप्त हुई तथा योजना का लाभ लेने आवेदन दिया और एक माह में ही उनका सौर पैनल लग गया। उन्होंने तीन किलोवाट का पैनल लगवाया है। जिसकी लागत 1 लाख 90 हजार रूपये आयी। जिसमें 78 हजार रुपये उनके बैंक खाते में सब्सिडी भी प्राप्त हुई है। इसी तरह कोड़ातराई के ही श्री राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि वे भी प्रतिमाह के भारी-भरकम बिजली बिल से परेशान थे। इसी बीच उन्हें डाकघर के माध्यम से योजना की जानकारी मिली। इस बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उन्होंने विद्युत विभाग के कार्यालय में जाकर संपर्क किया। उन्होंने इसके लिए आवेदन किया और लगभग एक से डेढ़ सप्ताह के प्रोसेस पश्चात तीन किलोवाट का पैनल लग गया। प्रतिमाह लगभग 300 से 350 यूनिट का उत्पादन हो रहा है। उन्होंने बताया कि सोलर प्लांट लगने से बिजली बिल में काफी कमी आई है। दोनों आवेदकों ने योजना की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना का उद्देश्य देश के नागरिकों को सस्ती और स्थायी ऊर्जा मुहैय्या कराना है। प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना बीते 29 फरवरी 2024 को देशभर में लागू की गयी है। यह योजना सभी घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को अपने घर की छत पर सोलर प्लेट लगाकर विद्युत उत्पादन करने की छुट देती है। इसमें उपभोक्ता अपने आवश्यकता अनुसार 1 किलो, 2 किलो एवं 3 किलो वॉट तक का सौर सयंत्र लगा सकता है। इसमें सभी घरेलू विद्युत उपभोक्ता इस योजना के पात्र है। इसके लिए आवेदक राष्ट्रीय पोर्टल https://pmsuryaghar.gov.in में आवेदन कर सकते है। जिसके लिए आवेदक प्रतिमाह औसत 300 यूनिट बिजली का बचत कर बिजली बिल का लागत 2 हजार रुपये तक कम कर सकते है। साथ ही पर्यावरण को लाभ के साथ ही स्वच्छ व हरित ऊर्जा के उपयोग से कार्बन फुट प्रिंट में कमी होगी। आवेदक को दस्तावेज के रूप में बिजली बिल की कापी तथा सब्सिडी प्राप्त करने हेतु बैंक डिटेल जमा करना होगा। बैंक लोन के लिए आवेदक लागत राशि का लगभग 90 प्रतिशत तक बैंक लोन की राशि न्यूनतम 7 प्रतिशत ब्याज दर पर प्राप्त कर सकते है।
833 उपभोक्ताओं ने किया आवेदन
वर्तमान में जिले में 833 उपभोक्ताओं द्वारा योजना हेतु आवेदन किया गया है तथा 69 उपभोक्ताओं के यहां सौर संयत्र लग चुका है। आर्दश सौर ग्राम प्रत्येक जिले से 1 आर्दश सौर ग्राम का चयन किया गया है। जिसमें रायगढ़ जिले से ग्राम कोड़ातराई का चयन किया गया है जहां से पात्र 187 आवेदकों में से 46 आवेदकों द्वारा योजना हेतु आवेदन किया गया है तथा 4 उपभोक्ताओं का सौर संयंत्र स्थापित हो चुका हैए और वे योजना का लाभ प्राप्त कर रहे है।
