आयुष विभाग ने जिला कार्यालय परिसर में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
खासकर हृदय रोगियों की पहचान को लेकर लगाया गया कैंप
अधिकारी-कर्मचारी के साथ जनदर्शन में आए ग्रामीणों की भी की गई निःशुल्क जांच
शिविर मे 175 लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण
बिलासपुर मार्च 2025/sns/कलेक्टर श्री अवनीश शरण के निर्देश पर आज जिला कार्यालय परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने भी शिविर में सेहत की जांच कराई । आयुष विभाग द्वारा यह स्वास्थ्य कैंप खासकर हृदय रोगियों की पहचान को लेकर लगाया गया। अधिकारी-कर्मचारी के साथ जनदर्शन में आए ग्रामीणों सहित कलेक्ट्रेट आए विभिन्न लोगों की निःशुल्क जांच यहां की गई। शिविर में 175 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाईयाों का भी वितरण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में आयुष विभाग के डॉक्टरों और कर्मचारियों की सेवाएं सराहनीय रही। लोगों को आवश्यकता अनुसार निः शुल्क दवाइयां और चिकित्सा परामर्श भी दिया गया। नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, सहायक कलेक्टर तन्मय खन्ना ने भी स्वास्थ्य जांच कराई।
कलेक्टर श्री अवनीश शरण के निर्देश पर एनपीसीडीसीएस प्रोग्राम के अंतर्गत आयुष विभाग द्वारा ज़िला आयुष अधिकारी डॉ यशपाल सिंह ध्रुव के मार्गदर्शन में यह स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। लोगों को स्वस्थ जीवन हेतु आवश्यक दिनचर्या, ऋतुचर्या, आहार विहार की जानकारी प्रदान की गई। आयुष विभाग से डॉ. निशांत कौशिक, डॉ. अनिल कुमार सोनी, डॉ. ओंकार सिंह राजपूत, डॉ. रश्मि श्रीवास, डॉ. विजया कश्यप, फार्मासिट श्री बहोरन यादव, श्री श्यामकुमार मारावी, श्री मोहन टंडन, औषधालय सेवक श्री ओमप्रकाश मित्रा, श्री मनिराम यादव, श्री संदीप साहू ने अपनी सेवाएं प्रदान की।