छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: पंजीयन हेतु शिविर 10 से 12 मार्च तक

मुंगेली मार्च 2025/sns/ प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना अंतर्गत पंजीयन हेतु शिविर का आयोजन शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मुंगेली में 10 से 12 मार्च को प्रातः 11 से शाम 05 बजे तक किया जाएगा। आवेदक की उम्र 21 से 24 वर्ष के बीच होना चाहिए। साथ ही 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा व स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि इच्छुक आवेदक आनलाईन पोर्टल https://pminternship.mca.gov.in पर स्वयं या लोक सेवा केन्द्र में पंजीयन करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि युवाओं में कौशल एवं तकनीकी को बढ़ावा देने विभिन्न कम्पनियों के कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी तथा रोजगार के अवसर हेतु जागरूकता एवं राजेगार की क्षमताओं को प्रोत्साहित करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना प्रारंभ की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी शिविर में उपस्थित होकर निःशुल्क पंजीयन आवेदन कर सकते हैं। 

क्रमांक//03-21// सुजीत कुमार सिंह//चंद्राकर//

जिला जनसंपर्क विभाग मुंगेली (छ.ग.)

समाचार

सामान्य भविष्य निधि ऋणात्मक शेष के संबंध में शिविर 19 से 21 मार्च तक

मुंगेली, 10 मार्च 2025// सामान्य भविष्य निधि ऋणात्मक शेष वाले अभिदाताओं के संबंध में जिला कलेक्टोरेट स्थित आगर सभाकक्ष में 19 से 21 मार्च तक कार्यालयीन समय में शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला कोषालय अधिकारी श्री महेन्द्र पाण्डेय ने संबंधित अधिकारियों से अपने कार्यालय के संबंधित अभिदाताओं, जिनका सामान्य भविष्य निधि ऋणात्मक शेष है, से संबंधित समुचित अभिलेखों सहित स्वयं अथवा अभिदाताओं की मृत्यु या असक्तता की स्थिति में वैध वारिसानों को उक्त शिविर में उपस्थित होने कहा है।

क्रमांक//03-22// सुजीत कुमार सिंह//चंद्राकर//

जिला जनसंपर्क विभाग मुंगेली (छ.ग.)

समाचार

एम.आई.एस. सहायक के पद पर संविदा भर्ती हेतु आवेदन 28 मार्च तक

मुंगेली, 10 मार्च 2025// छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत जनपद पंचायत लोरमी में लेखा सह एम.आई.एस. सहायक के पद पर संविदा भर्ती के लिए आवेदन 28 मार्च तक आमंत्रित किया गया है। अभ्यर्थी के पास वाणिज्य विषय में स्नातक की डिग्री के साथ कम्प्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा और टेली का सटिफिकेट होना चाहिए। आवेदन के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिले के वेबसाइट https://mungeli.gov.in/ का अवलोकन किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *