छत्तीसगढ़

एनिमिया गहन स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन शासकीय आयुष औषधालय चेरपल्ली में


बीजापुर मार्च 2025/sns/ आयुष संचालनालय रायपुर के दिशा-निर्देश एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ. राकेश ठाकुर के मार्गदर्शन 

में आयुष ग्राम शासकीय आयुर्वेद औषघालय चेरपल्ली में ग्राम पंचायत भवन के पास आयुष ग्राम चेरपल्ली में 06 मार्च 2025 से 07 मार्च 2025 तक एनिमिया गहन स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 08 मार्च 2025 को सुपोषण 0 से 06 वर्ष तक बच्चों, किशोरी बालिका, नवजात शिशु, माता, गर्भवती माता का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। एनिमिया स्क्रिनिंग में 240 लोगों को हिमोग्लोबिन, जांच किया गया। सुपोषण शिविर में 50 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आयुष चिकित्सा उपचार योग, प्राणायाम, पोषण आहार एवं आयुर्वेद जड़ी-बुटी के विषय में वितरण एवं मार्गदर्शन दिया गया। शिविर प्रभाारी डॉ. विष्णु प्रसाद साव, डॉ. राम चरण पटेल, डॉ. लक्ष्मी नारायण पटेल, डॉ. प्रदित किशोर साहू, रामप्रसाद, राजाराम जोशी, योग प्रशिक्षक, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी, सुपरवाईजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन का सराहनीय योगदान रहा। शिविर का शुभारंभ सरपंच श्रीमती स्वर्णा वासम, के द्वारा धनवन्तरी भगवान का पूजा-अर्चना कर किया गया। ग्राम पंचायत के सभी वार्ड पंच, ग्रामीण, महिला स्व सहायता समूह, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। साथ ही 11 मार्च 2025 का एनसीडी कार्यक्रम में 30 वर्ष से 60 वर्ष तक महिला एवं पुरूष का रक्तचाप जांच, मधुमेह जांच, कैंसर, वातरोग को जांच किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *