कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु प्राक्यवाचन परीक्षा 30 मार्च को
अम्बिकापुर मार्च 2025/sns/ आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास छत्तीसगढ़ रायपुर के द्वारा संचालित पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना (यथा संशोधित-2021) अंतर्गत वर्ष 2025-26 कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा का आयोजन 30 मार्च 2025 दिन रविवार को समय दोपहर 12ः00 से 02ः00 बजे तक परीक्षा केन्द्र-प्रयास आवासीय विद्यालय अम्बिकापुर (ग्राम घंघरी) जिला-सरगुजा में आयोजित है।
जिन छात्र-छात्राओ द्वारा प्रवेश हेतु आवेदन पत्र कार्यालय सहायक आयुक्त अम्बिकापुर में जमा किया गया है उनका प्रवेश प्रत्र कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास अम्बिकापुर से एवं जिन छात्र-छात्राओं ने विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय/मण्डल संयोजक लखनपुर उदयपुर, लुण्ड्रा, संयोजकों से बतौली, सीतापुर एवं मैनपाट में जमा किये है, वे अपना प्रवेश पत्र संबंधित मण्डल संयोजकों 12 मार्च 2025 से प्राप्त कर सकते है अथवा निर्धारित परीक्षा तिथि को परीक्षा केन्द्र प्रयास आवासीय विद्यालय अम्बिकापुर (ग्राम-धंघरी) से परीक्षा प्रारंभ होने के डेढ़ घण्टे पूर्व उपस्थित होकर केन्द्राध्यक्ष से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है। सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा तिथि को फोटो युक्त पहचान पत्र के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है।