जगदलपुर मार्च 2025/sns/ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग व्यक्ति समान अवसर अधिकारों का संरक्षण एवं पूर्ण भागीदारी अधिनियम के प्रावधनों के तहत दिव्यांग व्यक्तियों के लिए विवाह प्रोत्साहन अंशदान योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 हेतु अटल बिहारी बाजपेई वार्ड हनुमान मंदिर गली जगदलपुर के श्री हेमंत राव गुन्टू पत्नि श्रीमती विजय लक्ष्मी गुन्टू और विकासखण्ड बस्तर बडेचकवा के श्री बंसत कुमार कश्यप पत्नि श्रीमती संगम कश्यप को 50-50 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की गई है।