नगर की बुनियादी सुविधाओं में एक जुट हो कर बेहतर काम करें- मंत्री श्री केदार कश्यपसुकमा मार्च 2025/sns/ आज सुकमा नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह बड़े हर्षाेल्लास के साथ संपन्न हुआ। यह भव्य आयोजन बस स्टैंड परिसर सुकमा में किया गया, जहां सुकमा नगर पालिका परिषद् के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री हुंगाराम मरकाम और नवनिर्वाचित पार्षदों ने अपने पद की शपथ ली। एसडीएम सुकमा सुश्री मधु तेता ने अध्यक्ष एवं पार्षदों को शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में वन एवं जलवायु परिवर्तन एवं प्रभारी मंत्री श्री केदार कश्यप, विधायक जगदलपुर श्री किरण सिंह देव, जनप्रतिनिधि श्री धनीराम बारसे सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। अतिथियों ने नव-निर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों को शुभकामनाएँ देते हुए नगर के विकास और कल्याण के लिए उनके कार्यकाल की सफलता की कामना की।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर नगर के कई गणमान्य नागरिक, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे। समारोह का समापन नगर के सर्वांगीण विकास के संकल्प के साथ हुआ, जिससे सुकमा नगर पालिका परिषद् के भविष्य की नई आशाएं और संभावनाएं जुड़ी हैं।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री हुंगाराम मरकाम ने नगर पालिका परिषद् अध्यक्ष पद की शपथ ली। इसके पश्चात एक -एक करके पार्षदों ने बारी- बारी से शपथ लिया। कार्यक्रम के दौरान, मुख्य अतिथि वन एवं जलवायु परिवर्तन एवं प्रभारी मंत्री श्री केदार कश्यप और विधायक जगदलपुर श्री किरण सिंह देव ने नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षदों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा कि वे नगर के विकास हेतु केंद्र सरकार से हर संभव सहायता दिलाने का प्रयास करेंगे, ताकि नगर की बुनियादी सुविधाओं में सुधार हो और नागरिकों का जीवन स्तर ऊंचा उठे। उन्होंने कहा कि नगर की बुनियादी सुविधाओं में एक जुट हो कर बेहतर काम करें।
वहीं विधायक श्री किरण देव राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ नगर के विकास में शामिल करने का संकल्प लिया और नगर की जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने का वादा किया। दोनों अतिथियों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों से आग्रह किया कि वे नगर की समस्याओं को समझते हुए पारदर्शी और जनकल्याणकारी नीतियों को प्राथमिकता दें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नगर का विकास सभी वर्गों के समन्वय से ही संभव है, और सभी निर्वाचित सदस्यों को एकजुट होकर नगर के हित में कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ अतिथियों के विचारों का स्वागत किया। इस अवसर पर श्री अरुण सिंह भदौरिया, अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव, एसपी श्री किरण गंगाराम चव्हाण, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन, अपर कलेक्टर श्री गजेद्र सिंह ठाकुर, सीएमओ श्री कोर्राम एवं गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे