छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से आत्मसमर्पित माओवादी जोड़ों व नियद नेल्ला नार के ग्रामीणों को मिला लाभ

सुकमा मार्च 2025/sns/ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आज आत्मसमर्पित माओवादी जोड़ों सहित नियद नेल्ला नार गांव के कई जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंत्री श्री केदार कश्यप और विधायक श्री किरण देव एवं जनप्रतिनिधि श्री धनीराम बारसे ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखद दांपत्य जीवन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
विवाह समारोह में ग्राम बेनपल्ली के निवासी वर कलमू एवं वधू मुचाकी आत्मसमर्पित माओवादी जोड़े ने बताया कि उन्होंने मार्च 2024 में हिंसा का मार्ग छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ने का निर्णय लिया था। शासन की पुनर्वास योजनाओं और सामाजिक सरोकार की पहल से उन्हें नई जिंदगी शुरू करने का अवसर मिला। इस योजना के तहत न केवल आत्मसमर्पित माओवादियों को लाभ मिला, बल्कि नियद नेल्ला नार गांव के कई अन्य ग्रामीणों ने भी विवाह किया, जिससे पूरे क्षेत्र में हर्ष और उल्लास का माहौल बना रहा। सरकार की इस पहल से समाज में शांति और समरसता का संदेश प्रसारित हुआ है, जिससे प्रभावित होकर अन्य माओवादी भी मुख्यधारा में लौटने को प्रेरित हो सकते हैं। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि श्री धनीराम बरसे, राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री दीपिका सोरी, श्री अमर बंसल, श्री अरुण सिंह भदौरिया, कलेक्टर श्री देवेश कुमार धु्रव, एसपी श्री किरण गंगाराम चव्हाण सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुश्री बिस्मिता पाटले सहित नवनिर्वाचित पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, नवविवाहित दम्पत्तियों के परिजन, अधिकारी-कर्मचारी, आम नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *