मार्च 2025/sns/ महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, सरगुजा, श्री अंकुर गुप्ता के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज, अम्बिकापुर के नवीन सभाकक्ष में एक दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर. एन. खरे की अध्यक्षता में विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री दीपेन्द्र यादव, एल.डी.एम. सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, अम्बिकापुर, विशिष्ट अतिथि श्री विवेक गुप्ता, उप संचालक, ग्रामोद्योग एवं श्री संतोष सिंह, चार्टर्ड एकाउन्टेंट, अंबिकापुर उपस्थित रहे। महाप्रबंधक, श्री अंकुर गुप्ता ने छात्रों को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया और स्टार्टअप योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
शासन की योजनाओं की विस्तृत जानकारी
एकदिवसीय शिविर में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी), प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएफई), स्टार्ट अप, स्टैण्ड अप योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना और छत्तीसगढ़ शासन की औद्योगिक विकास नीति के बारे में विस्तार से बताया गया।
विशेषज्ञों के छात्रों का किया मार्गदर्शन
श्री संतोष सिंह, चार्टर्ड एकाउंटेंट ने नवीन उद्यम स्थापना के प्रारंभिक कदम और बैंकों में उपलब्ध विभिन्न ऋण योजनाओं के बारे में जानकारी दी। श्री विवेक गुप्ता ने उद्यमियों के गुण और योजनाओं के संचालन पर छात्रों से चर्चा की। विभागीय अधिकारियों श्री सूर्योदय कुमार साहू और श्री देवेन्द्र कुमार गुप्ता ने भी योजनाओं और औद्योगिक नीतियों के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की।
प्राचार्य डॉ० आर० एन० खरे ने छात्रों से शासन की योजनाओं का लाभ उठाकर स्वरोजगार स्थापित करने के लिए छात्रों को प्रेरित किया। वहीं श्री महीधर दुबे, सहायक प्राध्यापक, विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज, अम्बिकापुर ने शिविर में छात्रों के लिए उद्यमिता और स्वरोजगार के क्षेत्र में नए अवसरों की खोज पर जोर दिया। कार्यक्रम में कॉलेज के लगभग 160 छात्र-छात्राएं, 20 प्रशिक्षक और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे