नियद नेल्लानार क्षेत्रों में संचालित विकास कार्यो की हुई समीक्षासाप्ताहिक समय-सीमा की बैठक सम्पन्न
बीजापुर मार्च 2025/sns/ कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में बस्तर पंडुम 2025 के गरिमामय एवं सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश देते हुए अधिक से अधिक गांवों के प्रतिभागियों को पंडुम में शामिल करने को कहा।
कलेक्टर ने जिले में संचालित समस्त विकास कार्याें में गति लाने एवं गुणवत्तापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। जिसमें एल डब्ल्यू ई सर्वे नियद नेल्लानार अर्न्तगत परिवार सर्वे, आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड सहित नियद नेल्लानार क्षेत्रों में स्कूल, आंगनबाड़ी, राशन दुकानों के निर्माण, पात्र हितग्राहियों को वनाधिकार पत्र प्रदान करने आवश्यक मार्गदर्शन दिए।
जिला अस्पताल एवं ब्लड बैंक में पर्याप्त मात्रा में ब्लड उपलब्ध हो इसलिए स्वैच्छिक रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन करने के लिए कार्य योजना बनाने को कहा।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री जागेश्वर कौशल सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण, समस्त अनुभाग के एसडीएम एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।