सर्विदित है कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विकासखंड छुरिया के ग्राम हैदलकोड़ो (गैंदाटोला) में होली त्यौहार के पावन अवसर पर बस्तरिया सेवक परिवार और समस्त ग्रामवासी द्वारा दो दिवसीय फाग महोत्सव का आयोजन 15 एवं 16 मार्च को किया जा रहा है। ग्राम के नवनिर्वाचित सरपंच श्री होमकुमार साहू ने बताया कि फाग महोत्सव में झांकी वर्ग में पुरस्कार प्रथम 5001/- द्वितीय 3001/- तृतीय 2001/- चतुर्थ 1001/- पंचम 701/- षष्ठम 501/- उसीप्रकार गायन वर्ग में पुरस्कार प्रथम 7001/- द्वितीय 3001/- तृतीय 2001/- चतुर्थ 1001/- पंचम 701/- षष्ठम 501/- रखा गया है।
इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागी मंडली को सदाबहार पुरस्कार एवं विशेष पुरस्कार भी दिया जाएगा। आयोजक समिति के सदस्य किशोर साहू, खिल्लू सेन, भोजराज साहू, सूरज साहू, योश्मन उइके, बुधारू उइके, सतीश साहू, ठाकेश्वर साहू, राजू साहू, डेविड नेताम, हेम साहू, निर्मल, पुनीत, झल्लू, मुकेश, देवानंद, भुनेश्वर, मनसुख, ईश्वर, ख़ुमेश, विक्की, वैभव, मुकेंद्र,गुलाब, लीला, भोलू, प्रवीण, डोमन,सुरेंद्र, डेमन, छोटू बड़ू, अश्वंत, मिशन, बबलू, बुधारू, साथ ही अन्य सहयोगी सदस्य सम्मिलित हैं ।