छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने की समिति स्तर पर धान उठाव की समीक्षा की

25 मार्च तक सभी उपार्जन केंद्रों से धान उठाव पूरा करने के निर्देश

छेरकापुर समिति प्रबंधक को हटाने के निर्देश

अब तक 97 प्रतिशत धान का उठाव पूर्ण

बलौदाबाजार मार्च 2025/sns/ कलेक्टर दीपक सोनी ने बुधवार को समिति प्रबंधको की ऑनलाइन बैठक लेकर समिति स्तर पर धान उठाव की समीक्षा की। उन्होंने उपार्जन केंद्रों में शेष धान का शीघ्र उठाव कराते हुए 25 मार्च 2025 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही धान उठाव में रूचि नहीं लेने वाले मिलर्स क़ा डी ओ निरस्त करने के भी निर्देश दिये। इस दौरान धान उठाव में लापरवाही बरतने पर छेरकापुर के प्रभारी समिति प्रबंधक सेवक राम साहु को हटाने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने कहा कि धान उठाव के लिए समिति, मिलर्स और ट्रांसपोर्टर की संयुक्त जिम्मेदारी हैं।मिलर्स, ट्रांसपोर्टर या हमाल से सम्बंधित कोई समस्या हो तो जिला स्तरीय अधिकारियों को तत्काल सूचित करें।समिति प्रबंधको को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि किसी भी समिति में धान का शॉर्टेज होने पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने ज्यादा धान शेष उपार्जन केंद्र तेलासी, कोसमंदा, छेरकापुर, भवानीपुर बिटकुली निपनिया, रोहांसी, भटभेरा, मनोहरा, कोसमंदी के समिति प्रबंधोंको को धान उठाव में तेजी लाने मिलर्स से निरंतर संपर्क करने तथा हमाल या बारदाने की समस्या होने पर सम्बंधित मिलर्स एवं जिला अधिकारियों से समन्वय करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने समितियो का ई पैक्स एवं वित्तय वर्ष समाप्ति पर आवश्यक प्रविष्टि पूर्ण करने कहा।

बताया गया कि खरीफ विपणन वर्ष 2024 -25 में जिले के 129 उपार्जन केंद्र के माध्यम से समर्थन मूल्य में लगभग 8 लाख 55 हजार मेट्रिक टन धान खरीदी हुई है। अब तक 97 प्रतिशत धान का उठाव कर लिया गया है। धान उठाव मे रूचि नहीं लेने वाले 8 मिलरों का डीओ निरस्त किया गया है।

बैठक के दौरान संपर्क केंद्र में जिला पंजीयक सहकारिता एस. के. पाण्डेय, खाद्य अधिकारी विजय किरण, जिला साहकरी केंद्रीय बैंक के नोडल ज़ी एन साहु सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *