20 मार्च तक जिला पंचायत में कर सकेंगे ऑफ़लाइन आवेदनसुकमा मार्च 2025/sns/ छत्तीसगढ़ शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर के द्वारा दिए गए स्वीकृति के माध्यम से प्राप्त निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत जिला पंचायत सुकमा
में विकासखण्ड परियोजना प्रबंधक हेतु कुल 01 पद, क्षेत्रीय समन्वयक हेतु कुल 03 पद एवं लेखा सह एम.आई.एस. सहायक हेतु कुल 02 पदों के संविदा रिक्त पदों पर भर्ती हेतु वांछित अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन 20 मार्च 2025 को अपरान्ह 05ः00 बजे तक कार्यालय, जिला पंचायत
ग.) में केवल पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किया गया है। उक्त संविदा रिक्त पद पर चयन हेतु विस्तृत विज्ञापन, पदों की संख्या, निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य जानकारी तथा आवेदन पत्र का प्रारूप कार्यालय जिला पंचायत सुकमा के सूचना पटल एवं जिले के वेबसाईट ीजजचेरू//ूूू.ेनाउं.हवअ.पद/ पर देखा जा सकता है।