- विकासखंडों में ग्लूकोमा सप्ताह का आयोजन
- आमजनों को किया जा रहा जागयक
राजनांदगांव मार्च 2025/sns/ राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत ग्लूकोमा मुक्त विश्व के लिए एकजुट होना थीम पर जिले के सभी विकासखंडों में 9 से 14 मार्च 2025 तक जागरूकता लाने के लिए ग्लूकोमा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। ग्लूकोमा सप्ताह अंतर्गत सभी विकासखंडों में नेत्र सहायक अधिकारियों द्वारा मरीज एवं उनके परिजनों को ग्लूकोमा संबंधित जानकारी दी जा रही है। लोगों में 40 वर्ष बाद आंखों में कांच बिंद (ग्लूकोमा) होने की संभावना रहती है। प्रत्येक व्यक्ति को 40 वर्ष होने के पश्चात हर 6 माह में अपने आंखों की जांच नेत्र रोग विशेषज्ञ से कराना चाहिए। लोगों की आंखों में तरल पदार्थ एक्वस ह्यूमर भरा होता है, यह आंख को चिकना बनाये रखता है। यदि तरल के प्रवाह प्रभावित होता है, तो आंख के अंदर दबाव बढ़ जाता है। इसके कारण नेत्र के परदे को क्षति पहुंचती है और देखने में कठिनाई होती है। इस बीमारी से नजर खराब होने के बाद इसका सही उपचार संभव नहीं है, इस बीमारी को काला मोतिया भी कहा जाता है।
ग्लूकोमा होने के प्रमुख कारण में आंखों में तेज दर्द होना, आंख लाल हो जाना है। दृष्टि कमजोर हो जाना, आंखों के चारों ओर रंगीन घेरा नजर आना तथा चश्मा का नम्बर बार-बार बदल जाना है। इसका उपचार तुरंत कराया जाए तो शेष बची हुई नजर को बचाया जा सकता है। ग्लूकोमा का उपचार दवाईयों के सेवन से किया जाता है। विशेष परिस्थित में एक छोटा सा ऑपरेशन से उपचार कर रौशनी बचाया जा सकता है। ग्लूकोमा के संबंध में जानकारी के लिए मेडिकल कालेज राजनांदगांव एवं जिला चिकित्सालय राजनांदगांव नेत्र विभाग से संपर्क किया जा सकता है।
क्रमांक 66 ——————-
चैत्र नवरात्रि पर्व पर डोंगरगढ़ में आयोजित मेले में यात्रियों की सुविधा एवं कानून व्यवस्था के संबंध में 18 मार्च को बैठक
राजनांदगांव 13 मार्च 2025। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में 18 मार्च 2025 को अपरान्ह 3 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में 30 मार्च 2025 से प्रारंभ होने वाले चैत्र नवरात्रि पर्व के अवसर पर मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ में लगने वाले मेले में यात्रियों की सुविधा एवं कानून व्यवस्था विषय पर चर्चा के लिए बैठक आयोजित की गई है। बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को उपस्थित होने कहा गया है।
क्रमांक 67 ——————-
अंतिम पात्र-अपात्र व वरीयता सूची प्रकाशित
राजनांदगांव 13 मार्च 2025। मिशन वात्सल्य योजनांतर्गत शासकीय बाल देखरेख संस्थाओं में विभिन्न पदों के लिए प्राप्त आवेदनों के दावा आपत्ति के निराकरण पश्चात अंतिम पात्र-अपात्र व वरीयता सूची जारी कर दी गई है। प्रकाशित अंतिम पात्र-अपात्र व वरीयता सूची का अवलोकन राजनांदगांव जिले की वेबसाईट तथा कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग एवं जिला बाल संरक्षण इकाई संयुक्त कलेक्ट्रेट राजनांदगांव के सूचना पटल पर किया जा सकता है। जिन पदों पर लिखित एवं कौशल परीक्षा अथवा साक्षात्कार लिया जाएगा, उन अभ्यर्थियों को पृथक से सूचना प्रेषित की जाएगी।
क्रमांक 68 ——————-
प्रकाशित सूची के संबंध में दावा अपत्ति 24 मार्च तक
राजनांदगांव 13 मार्च 2025। मिशन वात्सल्य योजनांतर्गत चाईल्ड हेल्प लाईन राजनांदगांव के विभिन्न पदों के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों के परीक्षण पश्चात पात्र-अपात्र सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। प्रकाशित सूची के संबंध में 24 मार्च 2025 तक कार्यालय जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग कलेक्टोरेट परिसर संयुक्त जिला कार्यालय भवन प्रथम तल कक्ष क्रमांक 11 राजनांदगांव में पंजीकृत डाक, स्पीड पोस्ट व कोरियर के माध्यम से दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। प्रकाशित पात्र-अपात्र सूची का अवलोकन राजनांदगांव जिले के वेबसाईट तथा कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग एवं जिला बाल संरक्षण इकाई संयुक्त कलेक्ट्रेट राजनांदगांव के सूचना पटल पर किया जा सकता है।
क्रमांक 69 ——————-
विभिन्न संविदा पदों के लिए 3 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित
राजनांदगांव 13 मार्च 2025। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत रिक्त विकासखंड परियोजना प्रबंधक के 1 पद, क्षेत्रीय समन्वयक के 5 पद, कार्यालय सहायक सह डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के 2 पद तथा भृत्य (जिला स्तर) के 1 पद पर संविदा नियुक्ति हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन 3 अप्रैल 2025 तक कार्यालय जिला पंचायत राजनांदगांव में पंजीकृत डाक, स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रस्तुत की जा सकती है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए राजनांदगांव जिले की वेबसाईट एवं कार्यालय जिला पंचायत राजनांदगांव के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है।
क्रमांक 70 ——————-
रोजगार कार्यालय में 19 मार्च को प्लेसमेंट कैम्प
राजनांदगांव 13 मार्च 2025। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव में 19 मार्च 2025 को सुबह 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। प्लेसमेंट कैम्प में फायर एण्ड सेफ्टी डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्ट्रीट्यूट राम नगर सुपेला भिलाई द्वारा फायरमेन के 20 पद केवल पुरूष, सिक्यूरिटी गार्ड के 150 पद, सिक्यूरिटी सुपरवाईजर के 50 पद केवल पुरूष, ड्राईवर हैवी लाइसेंस के 10 पद केवल पुरूष एवं होम केयर टेकर सर्विस के 100 पद, सनसूर श्रृष्टि इंटरप्राजेस बजरंग चौक तुलसीपुर राजनांदगांव द्वारा ब्रांच मैनेजर के 33 पद एवं बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर के 10 पद, शिव शक्ति एग्रीटेक लिमिटेड तेलीबांधा रायपुर द्वारा सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव के 60 पद, सेफ इंटेलीजेंट सिक्यूरिटी सर्विसेस भिलाई जिला दुर्ग द्वारा सिक्युरिटी गार्ड के 100 पद, सिक्यूरिटी गार्ड के 200 पद, सिक्यूरिटी सुपरवाईजर के 50 पद, लेबर (छत्तीसगढ़) के 100 पद एवं लेबर (मध्यप्रदेश) के 100 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक आवेदक शैक्षणिक योग्यता के सम्पूर्ण प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साईज फोटो व रोजगार पंजीयन कार्ड के साथ प्लेसमेंट में शामिल हो सकते है।
क्रमांक 71 ——————-
त्यौहारी सीजन में मिलावट रोकने खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम खाद्य प्रतिष्ठानों में दे रही दबिश
राजनांदगांव 13 मार्च 2025। नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जिले के अधिकारियों को त्यौहारी सीजन को देखते हुए नागरिकों के स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु खाद्य प्रतिष्ठानों की गहन जांच करने के निर्देश दिए गए है। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं एसडीएम राजनांदगांव श्री खेमलाल वर्मा के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा जिले में निर्मित व आयातित खाद्य सामग्री विशेषकर दूध, पनीर, मिठाई की विशेष निगरानी एवं गुणवत्ता जांच की जा रही है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा राजनांदगांव के अन्नपूर्णा डेयरी से पनीर, दूध, दुग्ध संकलन केन्द्र से दूध, डोंगरगांव के धरम किराना से सूजी, महेश्वरी ट्रेडर्स से गुड़, हरिचना से इलायची दाना, शेखर जैन डेयरी से पनीर व खोआ, सांई डेयरी से कढ़ी दही, महालक्ष्मी स्वीट्स से बुंदी लड्डू गुणवत्ता जांच हेतु भेजा गया है। साथ ही अन्नपूर्णा डेयरी से 45 किलोग्राम खुला पनीर संचालक की अभिरक्षा में रखा गया है। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री डोमेन्द्र धु्रव ने बताया कि पूर्व में जलाराम व स्वागतम् होटल से अवमानक पाये गए पनीर वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है। साथ ही चलित प्रयोगशाला से खाद्य सामग्री मौके पर जांच किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि बिना अनुज्ञप्ति व पंजीयन के कारोबार करने वाले 10 लोगों पर प्रकरण दर्ज किए गए थे। जिसमें 7 प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है तथा 7 प्रकरण आगामी न्यायालयीन प्रक्रिया हेतु विवेचनाधीन है, जिसे जल्द ही सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। जांच के दौरान शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों पर नजर रखी जा रही है। खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
क्रमांक 72 ——————-