छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस की सूची में छूटे हुए पात्र हितग्राहियों के नाम सर्वे सूची में जोड़ा जा रहा है


बीजापुर मार्च 2025/sns/भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय ग्राम विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के क्रियान्वयन में वर्ष 2024-25 से वर्ष 2028-29 तक वृद्धि किये जाने का निर्णय लिया गया है।
सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत वर्ष 2018 में तैयार की गई आवास प्लस की सूची के अनुसार छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। साथ ही सूची को नये मापदण्ड अनुसार संशोधित भी किया जाएगा तथा नये मापदण्ड के आधार पर सभी पात्र परिवारों को आवास प्लस सूची में शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सर्वे करने वाले प्रगणक का पंजीयन आवास साफ्ट पोर्टल पर अनिवार्य कर दिया गया है। सर्वे करने के लिए ग्राम पंचायत के सचिव एवं रोजगार सहायक प्रगणक बनाया गया है।
शासन के निर्देशानुसार जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत सभी पात्र परिवारों के सर्वे का कार्य आवास प्लस ऐप के माध्यम से किया जा रहा है। अगर किसी कारण से सर्वे हेतु कोई पात्र परिवार छूट जाता है, तो हितग्राही ग्राम पंचायत के सचिव से संपर्क कर अपना सर्वे करा सकते हैं। पात्र हितग्राही स्वयं आवास प्लस ऐप के माध्यम से अपनी जानकारी अपलोड कर सकते हैं। किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या के समाधान के लिए संबंधित जनपद एवं ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक से संपर्क किया जा सकता है।

विकासखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता संपन्न
बीजापुर 12 मार्च 2025- राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देशानुसार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एल एल धनेलिया, जिला मिशन समन्वयक श्री कमलदास झाड़ी एवं सहायक परियोजना समन्वयक श्री वेंकट रमन के नेतृत्व में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता जिले के चारों विकासखंडों के ब्लॉक मुख्यालय में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में संकुलों से एलिमेंट्री एवं सेकेंडरी स्तर से चयनित तीन-तीन प्रतिभागियों को आमंत्रित कर विकासखंड स्तरीय एलिमेंट्री एवं सेकेंडरी स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रत्येक विकासखंड से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों का चयन कर जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु एलिमेंट्री एवं सेकेंडरी स्तर से कुल 24 प्रतिभागियों का चयन किया गया।
              एलिमेंट्री स्तर क्विज प्रतियोगिता में विकासखंड भैरमगढ़ एलिमेंट्री स्तर से मुनमुन यादव प्रथम, सुजीता पैगर द्वितीय एवं लखन कुंजाम तृतीय तथा विकासखंड उसूर से मंजू चिकुड़ प्रथम, चौतन्य निषाद द्वितीय, श्रावणी तृतीय, विकासखंड बीजापुर से सरस्वती लेकाम प्रथम, सुनीता गोटा द्वितीय, प्रियांशु काका तृतीय, विकासखंड भोपालपटनम से सुजाता प्रथम, आर्यन पूनेम द्वितीय, रोहित करपम तृतीय स्थान प्राप्त किया।
    इसी तरह सेकेंडरी स्तर विकासखंड भैरमगढ़ से श्रेया पटेल प्रथम, लता यादव द्वितीय, राजेश मंडावी तृतीय, विकासखंड उसूर से इंदु काका प्रथम, फूलमती लेकाम द्वितीय, रोहित जव्वा तृतीय, विकासखंड बीजापुर से सेवंती वारगेम प्रथम, रेणुका कोरसा द्वितीय, महेश्वरी सोन्ला तृतीय, विकासखंड भोपालपटनम से श्रेया कुम्मर प्रथम, कृतिका वासम द्वितीय, दिव्या टिंगे तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम में श्री अजय आईटी विशेषज्ञ, श्री ललित निषाद लिटरेसी, श्री घनश्याम साहू न्यूमेरेसी और शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में फोटो सेशन पश्चात कार्यक्रम संपन्न हुआ।

“बस्तर पंडुम 2025” लोक संस्कृति और परंपराओं का भव्य उत्सवबस्तर की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने की अनूठी पहल बस्तर पंडुम का होगा जिले में भव्य आयोजन

कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने बस्तर पण्डुम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए नामजद अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
बीजापुर 12 मार्च 2025- बस्तर संभाग अंतर्गत जनजातीय बाहूल्य राज्य छत्तीसगढ़ की स्थानीय कला एवं सांस्कृतिक परम्परा से परिपूर्ण बस्तर अंचल के लोककला, शिल्प कला, तीज त्यौहार, खान-पान बोली-भाषा, रीति-रिवाज, वेश-भूषा, आभूषण, वाद्य यंत्र, पारम्परिक नृत्य, गीत-संगीत, नाट्य, पेय पदार्थों के मूल स्वरूप के संरक्षण, संवर्धन एवं कला समूहों के सतत विकास तथा जनजातीय कलाकारों को प्रोत्साहित एवं सम्मानित करने के उद्देश्य से  “बस्तर पंडुम 2025” प्रतियोगिता का आयोजन जनपद, जिला एवं संभाग स्तर पर किया जाना है। वहीं जिला स्तर का आयोजन 21 एवं 22 मार्च 2025 को मिनी स्टेडियम बीजापुर में आयोजित किया जाना है। जिला स्तरीय कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु श्री एनपी गवेल, डिप्टी कलेक्टर बीजापुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा श्री रंगनाथ रामकृष्ण वाई डीएफओ बीजापुर को प्रतियोगिता स्थल पर बांस-बल्ली एवं मंच की व्यवस्था हेतु जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह श्री चंन्द्रकांत गवर्ना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीजापुर को प्रतियोगिता स्थल पर संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था, श्री जागेश्वर कौशल अनुविभागीय अधिकारी संर्पूण आयोजन हेतु कार्यपालिका दण्डाधिकारी, डॉ. आनंद जी सिंह सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को प्रतिभागियों के आवागमन एवं भोजन की संपूर्ण व्यवस्था, कला एवं संस्कृति से संबंधित समस्त व्यवस्थाएं, अतिथियों को आमंत्रण पत्र का वितरण, स्टाल की व्यवस्था। श्री एलएल धनेलिया जिला शिक्षा अधिकारी बीजापुर को प्रतियोगिता में सम्मिलित प्रतिभागियों के ठहरने हेतु आवास की व्यवस्था। डॉ. बीआर पुजारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को चिकित्सा व्यवस्था, प्रत्येक कार्यक्रम स्थल में एक चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ एवं आवश्यक दवाईयां एम्बुलेंस के साथ उपलब्ध कराना। श्री कांता मेश्राम जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को मंच के सामने रंगोली, साज-सज्जा एवं अन्य व्यवस्था। श्री के एल माहोर जिला परिवहन अधिकारी एवं श्री प्रवीण रेड्डी सहायक ग्रेड -02 को प्रतिभागियों के आवागमन हेतु वाहन की व्यवस्था। श्री दिनेश कुमार नेताम सहायक संचालक जिला जनसंपर्क को स्थानीय समाचार पत्रों के माध्यम से “बस्तर पंडुम 2025” प्रतियोगिता का प्रचार-प्रसार हेतु। श्री मधेश्वर प्रसाद कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग टेंट पण्डाल, मंच व्यवस्था एवं वनमण्डलाधिकारी बीजापुर को सहयोग हेतु। श्री जी एस दुर्वासा अनुविभागीय अधिकारी विद्युत यांत्रिकी, साउण्ड सिस्टम, मंच में लाईट तथा जनरेटर की व्यवस्था। श्री डी आर उर्वशा कार्य पालन अभियंता को प्रतियोगिता स्थल पर विद्युत व्यवस्था। श्री बंशीलाल नुरेटी मुख्य नगर पालिका अधिकारी बीजापुर को प्रतियोगिता स्थल में आवश्यक ले-आउट, समतलीकरण, साफ-सफाई, चलित शौचालय एवं संबंधित अन्य कार्य। श्री निर्मल साहू सहायक जिला सेनानी नगर सेना बीजापुर को फायर ब्रिगेड की व्यवस्था। श्री डीआर धु्रव तहसीलदार बीजापुर को विशिष्ट अतिथियों के समन्वय हेतु लाईजनिंग ऑफिसर। श्री रामचन्द्र राव सहायक संचालक उद्यान को पुष्पगुच्छ एवं फूल माला की व्यवस्था। श्री एसआर नेताम लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी बीजापुर स्वच्छ पेयजल एवं टेंकर की व्यवस्था। मो. जाकीर खान, सहायक कार्यक्रम समन्वयक एवं श्री जितेन्द्र कोण्ड्रा सीबीएसई बीजापुर को कार्यक्रम का सम्पूर्ण मंच संचालन हेतु जिम्मेदारी दी गई है।

नियद नेल्लानार गांव पदेड़ा के स्कूल में कलेक्टर ने कराया न्यौता भोजप्राथमिक शाला के बच्चों को पौष्टिक भोजन के साथ-साथ स्कूल बैग और टी शर्ट का वितरण
बीजापुर 12 मार्च 2025- कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने अपने जन्म दिवस के उपलक्ष्य में नियद नेल्लानार गांव के प्राथमिक शाला पदेड़ा में न्यौता भोज का आयोजन कर बच्चों के साथ अपना जन्म दिन मनाया। कलेक्टर के जन्मदिन को स्कूली बच्चों ने केक काट कर मनाया वहीं न्यौता भोज के आयोजन कर स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन, खीर, पुड़ी, फल एवं मिठाई का वितरण किया। कलेक्टर ने बच्चों के बीच बैठकर भोजन किया और बच्चों को स्कूल बैग एवं टी शर्ट का भी वितरण कलेक्टर द्वारा किया गया।
प्राथमिक स्कूल के नन्हे बच्चे कलेक्टर को अपने बीच पाकर उत्साहित नजर आए और जिला प्रशासन द्वारा संचालित निपुण बीजापुर जो गतिविधियों पर आधारित खेल-खेल में शिक्षा एवं दक्ष बीजापुर नवोदय जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी जो शिक्षकों द्वारा कराया जा रहा है उसका डेमो भी दिखाया।
कलेक्टर ने बच्चों की गतिविधियों को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और भी बेहतर तरीके से गतिविधियों को सीखने एवं मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार, बीईओ बीजापुर श्री डालेन्द्र देवांगन एवं सहायक परियोजना समन्वयक श्री जाकिर खान ने भी बच्चों के साथ न्यौता भोज का आनंद लिया और बच्चों को प्रोत्साहित किए।

नियद नेल्लानार अंर्न्तगत अत्यंत सुदूर गांव कोण्डापल्ली के बच्चे पहुंचे जिला मुख्यालय, कलेक्टर से की मुलाकात

सेण्ट्रल लाईब्रेरी, लोहा डोंगरी एवं कलेक्टोरेट परिसर का किया भ्रमण

टेलिस्कोप एवं वीआर सेट देखकर बच्चे हुए रोमांचित

सीआरपीएफ के 170 बटालियन के सौजन्य से बच्चों का कराया गया बीजापुर शहर का भ्रमणबीजापुर 12 मार्च 2025- बदलते बीजापुर की बदलते तस्वीर का सुखद उदाहरण बीजापुर में देखने को मिला जहां नियद नेल्लानार योजना के तहत अत्यंत सुदूर एवं माओवाद से आतंक के गिरफ्त में वर्षो से रहे कोण्डापल्ली के नौनिहालों ने बीजापुर शहर का पहली बार भ्रमण किया आतंक और भय के माहौल से कभी गांव से बाहर निकलना संभव नहीं था वे बच्चे आज स्वच्छंद रूप से जिले के विकास को अपनी आंखो से देखकर काफी रोमांचित हुऐ।
सीआरपीएफ 170 बटालियन के सौजन्य से कोण्डापल्ली गांव के स्कूली बच्चों का बीजापुर भ्रमण कराया गया सर्वप्रथम जिला कार्यालय आकर कलेक्टर श्री संबित मिश्रा से बच्चों ने सौजन्य मुलाकात की फिर कलेक्टर श्री मिश्रा के मार्गदर्शन में लोहा डोंगरी पार्क एवं सेन्ट्रल लाईब्रेरी का भ्रमण कराया गया। पहली बार जिला मुख्यालय पहुंचने पर नौनिहालों के खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। इस सुनहरे अवसर का बच्चों ने भरपूर लाभ लिया। टेलिस्कोप में सूर्य, एवं अन्य ग्रहों को देखा वहीं बीआर सेट के माध्यम से मनोरंजन एवं मोटिवेशनल फिल्म भी देखे। वहीं गेमिंग जोन में मन पसंद गेम का लुत्फ भी उठाया और इस भ्रमण के लिए जिला प्रशासन एवं सीआरपीएफ का धन्यवाद ज्ञापित किया।

प्रधान मंत्री आवास योजना से गांवों की बदलती तस्वीर14 माह में 1115 गरीब परिवारों को मिला पक्की छत का सहारा
बीजापुर 12 मार्च 2025- प्रधानमंत्री आवास योजना अपने उद्देशों को पूरा करते हुए एवं गरीब परिवारों को पक्की छत उपलब्ध कराने की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति प्राप्त हुई है। बीते 14 माह में 1115 गरीब परिवारों को पक्की छत का सहारा मिला है। जिला पंचायत सीईओ श्री हेमंत रमेश नंदनवार के नेतृत्व में विशेष अभियान चला कर जैसे हितग्राहियों को चौपाल लगा कर प्रशानिक अमला के सहयोग से सतत निरीक्षण किया जा रहा है।
नियद नेल्लानार आपका आदर्श गांव के ध्येय वाक्य को साकार कर रहा है, नियद नेल्लानार अंतर्गत अब तक 164 आवास की स्वीकृति प्रदान की गई है जिसमे से 50 आवास पूर्ण किए जा चुके है एवं बाकी आवास में कार्य प्रारंभ किया गया है।
जिला पंचायत सीईओ के द्वारा स्वयं लगतार पंचायतों का निरीक्षण किया जा रहा है जिसके की मैंदानी अमला प्रोत्साहित होकर गरीब परिवारों को पक्की छत उपलब्ध कराने में सहयोग कर रहे है। निरंतर निरीक्षण एवं समीक्षा से आवास निर्माण को गति मिली जिसका बेहतर सकारात्मक परिणाम दिख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *