छत्तीसगढ़

शहर के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों से किया गया नमूना संकलन


कलेक्टर श्री गोयल के निर्देश पर खाद्य प्रतिष्ठानों में की जा रही सघन जांच
जांच हेतु भेजा गया खाद्य सामग्रियों का नमूना, अमानक पाए जाने पर होगी कार्यवाही
गुणवत्ताविहीन खाद्य सामग्रियों के शिकायत के लिए हेल्प लाईन नंबर 9340597097 पर कर सकते है शिकायत
रायगढ़, मार्च 2025/sns/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आगामी त्यौहारों के मद्देनजर खाने-पीने के सामग्री विक्रय वाले स्थानों में स्वच्छता का पर्याप्त ध्यान रखने तथा खाद्य पदार्थों में शुद्धता और गुणवत्ता हो और किसी भी प्रकार के अमानक खाद्य पदार्थों की बिक्री न हो। इसके लिए उन्होंने खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य और नगरीय निकाय के अधिकारियों को नियमित रूप से जांच और कार्यवाही के निर्देश दिए है। इसी कड़ी में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग रायगढ़ तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं टीम द्वारा शहर के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों में सघन जॉच/निरीक्षण करते हुये नमूना संकलन की कार्यवाही की गई।
          कार्यवाही के दौरान फर्म श्री प्रसादम, बोईरदादर से खोवा पेड़ा एवं चमचम लिया गया, श्री बालाजी, मुकुटनगर कॉम्प्लेक्स से पनीर एवं खोवा, कृष्णा दूध डेयरी, केवडा बाड़ी चौक, रायगढ़ से लूज खोया का नमूना एवं फ्रेश सेल बड़े रामपुर रायगढ़ से लूज पनीर का नमूना लिया गया। इसी तरह मामा डेयरी, कबीर चौक जूटमिल रायगढ़ से लूज खोवा का नमूना लेकर जॉच/परीक्षण हेतु भेजा गया है। निरीक्षण कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 एवं विनियम 2011 का कड़ाई से पालन किये जाने हेतु संबंधित फर्मो को निर्देशित किया गया। उक्त कार्यवाही में श्री अंकित गुप्ता, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्रीमती सरिता पटेल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं श्री शाश्वत तिवारी नमूना सहायक उपस्थित रहे।
गुणवत्ताविहीन खाद्य सामग्री पर हेल्पलाईन नंबर में कर सकते है शिकायत
जनसामान्य गुणवत्ताविहीन खाद्य सामग्रियों से संबंधित शिकायत दर्ज करवाने हेतु खाद्य एवं औषधि प्रशासन के विभागीय हेल्पलाईन नंबर 9340597097 में संपर्क कर सकते है। साथ ही विभागीय वेबसाईट- http://foscos.fssai.gov.in में भी शिकायत दर्ज कर सकते है।
स.क्र./61/भूपेश फोटो.. 5, 6

मेडिकल कॉलेज में ट्रॉमा एन अपडेट पर आयोजित हुआ एक दिवसीय सेमीनार सह वर्कशॉप
विशेषज्ञ डॉक्टरों ने जांच एवं उपचार के संबंध में दी जानकारी
रायगढ़, 12 मार्च 2025/ स्व.श्री लखीराम अग्रवाल स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, रायगढ़ के निश्चेतना विभाग, जनरल सर्जरी विभाग एवं अस्थिरोग विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आज ट्रामा एन अपडेट विषय पर एक दिवसीय सेमीनार सह वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष एनेस्थीसिया डॉ.ए.एम.लकड़ा, विभागाध्यक्ष सर्जरी डॉ.अनिल कुमार हरिप्रिया, विभागाध्यक्ष अस्थि रोग,  डॉ प्रवीण जांगड़े, डॉ.टी.के साहू, डॉ जया साहू एवं समस्त प्राध्यापक, चिकित्सक, पीजी छात्र, स्टाफ नर्स सहित प्रतिभागी उपस्थित रहे।
          इस अवसर पर डॉ.ए.एम.लकड़ा ने बताया कि चिकित्सालय में जांच एवं उपचार हेतु आने वाले ट्रामा के मरीजों को बेहत्तर इलाज एवं उपचार हेतु वर्कशॉप का आयोजन किया गया है। स्व.श्री लखीराम अग्रवाल स्मृति शासकीय विकित्सा महाविद्यालय सम्बद्ध संत बाबा गुरु घासीदास स्मृति शासकीय चिकित्सालय रायगढ़ में विगत एक वर्ष में जनवरी 2024 से फरवरी 2025 तक में रोड़ एक्सिडेंट के 1596, अन्य ट्रामा के 764, आसोल्ट (हमला)के 296, ट्रेन एक्सीडेंट के 12 इस तरह कुल 2668 केस मेडिकल कॉलेज के आपातकाल विभाग में आये हैं। इनमें अधिकतर केस ड्राइवर का मादक द्रव्य का सेवन कर वाहन चलाना, साथ ही वर्क लोड अधिक होने एवं समय में आराम नहीं करने के कारण, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग नहीं करना, वाहन चालक के गति अत्यधिक होने के कारण, वाहन के पहियों का बनावट, गति तथा रोड़ की डिजाइनिंग एवं रख-रखाव कुछ ऐसे कारण है जो जान लेवा सिद्ध हो रहे है।
डॉक्टरों ने जांच एवं उपचार के संबंध में दी जानकारी
डॉ.ए.एम.लकड़ा ने आघात (ट्रॉमा) में प्राथमिक उपचार एवं स्थिरीकरण विषय पर विस्तृत चर्चा की तथा चिकित्सक, छात्र, स्टाफ नर्स के सवालों का जवाब दिया। इस दौरान वक्ता डॉ प्रवीण जांगड़े द्वारा ट्रॉमा (आघात) में हड्डी फ्रैक्चर का प्रबंधन (प्राथमिक उपचार) विषय में जानकारी दी। वक्ता डॉ आशुतोष शर्मा ने छाती में चोट लगने के कारण मरीज की स्थिति गम्भीर होने एवं उसे जल्द निदान कर उसकी जान कैसे बचाया जा सकता है जैसे गंभीर विषय में अपनी प्रस्तुति दी। डॉ दिनेश पटेल ने ट्रॉमा आघात में चेहरे, गले की चोट का प्रबंधन, प्राथमिक उपचार में अपनी बात रखी और बताया कि आजकल चेहरे, जबड़े की प्लास्टिक सर्जरी संभव हो गई है जिससे चेहरा पहले की तरह बनाया जा सकता है। यह हमारे मेडिकल कॉलेज में संभव हैं। इस दौरान सभी उपस्थित चिकित्सक शिक्षक, चिकित्सक, पीजी छात्र, स्टाफ नर्स सहित सभी प्रतिभागियों के सवाल का जवाब दिया तथा चिकित्सक ट्रामा संबंधित विषय में एक-दूसरे से अपने अनुभव साझा किये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *