रायगढ़, मार्च 2025/sns/ शासन द्वारा होली पर्व 14 मार्च 2025 को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने उक्त शुष्क दिवस जिला रायगढ़ अन्तर्गत संचालित समस्त देशी मदिरा (सी.एस.-2 घघ), समस्त देशी कंपोजिट मदिरा (सी.एस.-2 घघ कंपोजिट) एवं समस्त विदेशी मदिरा (एफ.एल.-1 घघ) समस्त विदेशी कम्पोजिट मदिरा (एफ.एल.1 घघ कम्पोजिट) दुकानों, देशी मदिरा भंडारण भंडागार, समस्त होटल बार अनुज्ञप्ति (एफ, एल.-3), शॉपिंग मॉल रेस्टोरेन्ट बार अनुज्ञप्ति (एफ.एल.3 क) एवं समस्त देशी/देशी कम्पोजिट अहाता, समस्त विदेशी/विदेशी कम्पोजिट अहाता को पूर्ण रूप से बंद रखने हेतु आदेश जारी किया है। उक्त दिवस में मदिरा का संपूर्ण संव्यवहार प्रतिबंधित रहेगा।
स.क्र./64/ राहुल
भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु 10 अप्रैल तक कर सकते है ऑनलाईन आवेदन
विस्तृत जानकारी के लिए रायपुर के टेलीफोन नं. 0771-2965212 या 0771-2965214 पर कर सकते है सम्पर्क
रायगढ़, 13 मार्च 2025/ भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के द्वारा अधिसूचना जारी किया गया है। जो भारतीय सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है। अग्रिवीर की भर्ती जनरल, तकनीकी, क्लर्क, टे्रडमेन (8वीं एवं 10वीं कक्षा उत्तीर्ण) महिला सैन्य पुलिस और रेगुलर कैडर भर्ती धर्म गुरू, नर्सिंग सहयोगी और सिपाही फार्मा के पदों के लिए जारी की गई है। सेना में भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया 12 मार्च से 10 अप्रैल 2025 तक खुली रहेगी। अग्रिवीर क्लर्क के उम्मीदवारों को ऑनलाईन परीक्षा (सीईई) के समय टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा। ऑनलाईन परीक्षा (सीईई) जून 2025 के बाद होने की संभावना है। अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी और समस्या के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के टेलीफोन नं. 0771-2965212 या 0771- 2965214 पर सम्पर्क कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कार्यालय, रायगढ़ से भी प्राप्त कर सकते है।
स.क्र./65/ राहुल
अंशकालीन व्याख्याता के लिए 27 मार्च तक मंगाए गए आवेदन
रायगढ़, 13 मार्च 2025/ किरोड़ीमल शासकीय पालीटेक्निक रायगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में अध्यापन कार्य हेतु रसायन एवं सिविल इंजी.विभाग में एक-एक अंशकालीन व्याख्याता की आवश्यकता है। जिसके 23 मार्च 2025 तक आवेदन स्वीकार किए जायेंगे। यह नियुक्ति पूर्णत: अस्थायी होगी एवं अंशकालीन व्याख्याताओं की नियुक्ति एआईसीटीई मापदण्ड के अनुसार होगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन निर्धारित अवधि में समस्त शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों के साथ प्राचार्य, किरोड़ीमल शासकीय पालीटेक्निक रायगढ़ के नाम से प्रेषित कर सकेेंगे अथवा कार्यालय में जमा कर सकते है। अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी संस्था के वेबसाईट https://www.kgpraigarh.ac.in एवं कार्यालय के सूचना पटल पर देख सकते है।
स.क्र./66/ राहुल
रायगढ़ मेडिकल कॉलेज संबद्ध अस्पताल में होली को लेकर मेडिकल स्टाफ को दिए गए विशेष निर्देश
रायगढ़, 13 मार्च 2025/ होली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए स्व.श्री लखीराम अग्रवाल स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध संत बाबा गुरु घासीदास जी स्मृति शासकीय चिकित्सालय रायगढ़ की चिकित्सा व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने की व्यवस्था की गई है। अस्पताल अधीक्षक डॉ.मनोज कुमार मिंज ने डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रहने के लिए निर्देशित किया है।
होली के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना या आपातकालीन चिकित्सा स्थिति के संभावित मामलों को देखते हुए आपात चिकित्सा सेवाओं को चौबीसों घंटे चालू रखने के निर्देश दिए गए हैं। होली के दिन 14 मार्च को शासकीय अवकाश होने के कारण ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग) बंद रहेगा, लेकिन इमरजेंसी सेवाएं पूर्ववत 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी।
आपात चिकित्सा सेवाओं को लेकर विशेष प्रबंध
आपातकालीन वार्डों में जीवन रक्षक दवाओं और आवश्यक संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। मेडिकल स्टाफ को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि जरूरत पडऩे पर तत्काल सहायता दी जा सके। सभी डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को इमरजेंसी ड्यूटी के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए है। मरीजों को समय पर इलाज मिल सके, इसके लिए इमरजेंसी यूनिट को विशेष रूप से सशक्त किया गया है।
सुरक्षा व्यवस्था भी होगी चाक-चौबंद
अस्पताल परिसर में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा गार्ड आदेश किए गए हैं। सिक्योरिटी सुपरवाइजर को विशेष सतर्कता बरतने और सुरक्षा स्टाफ को चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। आपात स्थिति में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस से समन्वय किया गया है। साथ ही आपातकालीन सेवा का लैंडलाइन फोन 07762-220237 है। पूर्व की तरह 108 नंबर एम्बुलेंस सेवा की सहायता ली जा सकती हैं।