घोर माओवाद प्रभावित क्षेत्र लखापाल में लगेगा जन सुविधा शिविर
16 से 19 मार्च तक होगा ग्रामीणों की समस्याओं का समाधानसुकमा/ कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन और मार्गदर्शन में नियद नेल्लानार योजनान्तर्गत चयनित ग्रामों एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विभिन्न शासकीय योजनाओं एवं सुविधाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित करने हेतु सुविधा शिविर का आयोजन किया जाएगा। दूरस्थ वनांचल में शिविर के सफल क्रियान्वयन के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) कोन्टा, को नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत कोन्टा, जिला सुकमा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्ति किया गया है। शिविर में योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं संबंधित विभाग प्रमुख स्वयं करेंगे। शिविर का आयोजन 16 से 19 मार्च तक कोंटा विकासखंड के लखापाल में किया जाएगा जिसमें ग्राम लखापाल, केरलापेंदा, नागारास, मोरपल्ली, क्रिस्टाराम के ग्रामीण अपनी समस्याओं के निराकरण और शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए भाग ले सकेंगे।
इन सुविधाओं का मिलेगा लाभ
शिविर के माध्यम से आधार कार्ड संबंधित समस्त सुविधाएं, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, नवीन ड्राइविंग लाइसेंस, आयुष्मान कार्ड, सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं, नरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, राजस्व संबंधित सुविधाएं तथा अन्य सभी प्रकार की शासकीय योजनाओं का लाभ शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को प्रदान किया जाएगा।