कवर्धा मार्च 2025/sns/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2025 के अंतर्गत कक्षा 10वीं के सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा का सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के उड़नदस्ता दल क्रमांक-02 द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।
सहा. संचालक श्री यू.आर. चंद्राकर के नेतृत्व में दल के सदस्य श्री नकुल पनागर (डीएमसी), श्री सतीश यदु (एम.आई.एस. प्रशासक) एवं व्याख्याता श्रीमती भगवती हठीले ने कवर्धा विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बम्हनी तथा सहसपुर लोहारा विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दानीघठोली एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर का निरीक्षण किया। इसी क्रम में कक्षा 5वीं की केंद्रीकृत मूल्यांकन परीक्षा के प्रथम प्रश्नपत्र (गणित) का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान विकासखंड कवर्धा के परीक्षा केंद्र शासकीय प्राथमिक शाला धमकी एवं शासकीय प्राथमिक शाला मुंगेलीडीह का दौरा किया गया।
वहीं, बोड़ला विकासखंड में भी कक्षा 5वीं एवं 8वीं की केंद्रीकृत परीक्षा के पहले दिन विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री हरिकृष्ण नायक, श्री शेखर राजपूत एवं श्रीमती मधुलता यादव ने संयुक्त रूप से प्राथमिक शाला मिनमिनया मैदान, प्राथमिक शाला बीसनपूरा, प्राथमिक शाला राजा नवांगांव एवं प्राथमिक शाला छपरी में संचालित कक्षा 5वीं की परीक्षा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इसके अलावा, हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा के अंतर्गत उड़नदस्ता दल के रूप में इन अधिकारियों ने शासकीय हाई स्कूल राजा नवांगांव में कक्षा 10वीं के सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उड़नदस्ता दल में व्याख्याता श्रीमती नमिता नामदेव भी उपस्थित रहीं। निरीक्षण के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षाएं सुचारू, सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण माहौल में संचालित पाई गईं। परीक्षा केंद्रों में पेयजल, प्रसाधन एवं बैठने की समुचित व्यवस्था उपलब्ध थी। वहीं, निरीक्षण के दौरान किसी भी परीक्षा केंद्र में नकल का कोई प्रकरण सामने नहीं आया