कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक, योजनाओं एवं गतिविधियों में प्रगति लाने दिए निर्देश
मुंगेली 17/03/2025/sns/ कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने विभागीय योजनाओं एवं गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की और लक्ष्य के अनुरूप आवश्यक प्रगति लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने रबी की फसलों के लिए डिजिटल क्रॉप सर्वे के संबंध में जानकारी ली और लक्ष्य के अनुरूप सर्वेक्षण में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि डिजिटल क्रॉप सर्वे से न केवल फसलों से संबंधित आंकड़े मिलते हैं, बल्कि फसलों के मूल्यांकन एवं आपदा की स्थिति में किसानों को मुआवजा देने में भी आसानी होती है। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री वय वंदना कार्ड बनने की स्थिति की भी जानकारी ली और अभियान चलाकर सभी पात्र हितग्राहियों का कार्ड बनाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने जिले में सड़क निर्माण प्रगति के संबंध में भी जानकारी ली और लोरमी-कंतेली सड़क मार्ग को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुंगेली से कवर्धा नेशनल हाईवे के धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने नवनिर्वाचित सरपंच व उप सरपंचों को बेहतर प्रशिक्षण देने प्रशिक्षण स्थल की साफ-सफाई एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। नगरीय निकायों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने सभी वार्डों में गर्मी को देखते हुए पानी की पर्याप्त एवं उचित व्यवस्था करने तथा मच्छर के प्रकोप को दूर करने फागिंग करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। गर्मी के समय में ओवरलोडिंग की समस्या को देखते हुए उन्होंने क्षेत्र का दौरा करने तथा अवैध विद्युत कनेक्शन पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने बच्चों के विद्यालय में प्रवेश, केंद्रीय विद्यालय के निर्माण, धान उठाव, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, खाद भंडारण, सामूहिक कन्या विवाह योजना सहित विभिन्न लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए समय-सीमा में आवश्यक प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने बॉन्ड ओवर की कार्रवाई में तेजी लाने, यातायात सिग्नल लाइट एवं स्ट्रीट लाइट आदि व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने तथा उनकी सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर एवं अनुपस्थित अधिकारियों पर जताई नाराजगी
कलेक्टर श्री देव ने बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के मुख्यालय से बाहर जाने एवं अनुपस्थित अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक कामकाज को बेहतर एवं प्रभावी बनाए रखने के लिए अनुशासन बनाए रखना जरूरी है। अधिकारी अनुशासन एवं संवेदनशीलता के साथ विभागीय दायित्वों का निर्वाहन करें ताकि, गांव, गरीब एवं आमजनों को प्रशासन की सेवाओं का समुचित लाभ मिल सके। बैठक में वनमंडलाधिकारी श्री संजय यादव, अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, श्री जी. एल. यादव एवं श्रीमती मेनका प्रधान, लोरमी एसडीएम श्री अजीत पुजारी, मुंगेली एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल और सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।