छत्तीसगढ़

दिव्यांगजनों का चिन्हांकन, मूल्यांकन तथा प्रमाणीकरण हेतु शिविर का आयोजन 21 मार्च सेविकासखण्डवार 2-2 कलस्टरवार अलग-अलग तिथियों में होगा शिविर


रायगढ़ मार्च 2025/sns/दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के प्रावधान एवं भारत सरकार के यूडीआईडी कार्ड परियोजना अंतर्गत कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में जिले के सभी 21 प्रकार के दिव्यांगजनों का चिन्हांकन, मूल्यांकन तथा प्रमाणीकरण हेतु शिविर समस्त विकासखण्डोंं में 2-2 कलस्टरवार शिविर का आयोजन किया जाना है। दिव्यांगजनों को शिविर में उपस्थित कराने हेतु तिथि, समय एवं स्थानों का चयन किया गया है। उक्त शिविर हेतु उप संचालक समाज कल्याण श्री शिवशंकर पाण्डे मोबा.नं.75872-31121 को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
         समाज कल्याण शाखा, रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड धरमजयगढ़ अंतर्गत सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में 21 मार्च एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कापू में 27 मार्च 2025 को शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह विकासखण्ड लैलूंगा अंतर्गत 28 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लैलूंगा एवं 01 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुकडेगा, विकासखण्ड घरघोड़ा अंतर्गत 4 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुडुमकेला एवं 8 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घरघोड़ा, विकासखण्ड तमनार अंतर्गत 11 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तमनार एवं 15 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सराईपाली, विकासखण्ड पुसौर अंतर्गत 17 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुसौर एवं 22 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़े भण्डार, विकासखण्ड खरसिया अंतर्गत 25 अप्रैल को सिविल अस्पताल खरसिया एवं 29 अप्रैल को उप स्वास्थ्य केन्द्र बर्रा तथा विकासखण्ड रायगढ़ अंतर्गत 2 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महापल्ली एवं 6 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बायंग में शिविर का आयोजन होगा।
स.क्र./70/ राहुल

इलेक्ट्रिकल डोमेस्ट्रिक साल्यूवेशन कोर्स का नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए 25 मार्च तक मंगाए गए आवेदन
रायगढ़, 17 मार्च 2025/ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रायगढ़ में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना हेतु नि:शुल्क मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत इलेक्ट्रिकल डोमेस्ट्रिक साल्यूवेशन कोर्स का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाना है। इलेक्ट्रिकल डोमेस्ट्रिक साल्यूवेशन कोर्स हेतु आठवीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य होना है आवेदन पत्र के साथ निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बीपीएल राशन कार्ड, रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 25 मार्च 2025 सायं 5 बजे तक आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। यह प्रशिक्षण रायगढ़ जिले के अंतर्गत आवेदकों के लिये है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।
स.क्र./71/ राहुल

प्लेसमेंट कैम्प 20 मार्च को, विभिन्न 128 पदों पर होगी भर्तियां
रायगढ़, 17 मार्च 2025/ निजी क्षेत्र की रिक्तियों में प्लेसमेंट को बढ़ावा देने के लिए दिनांक 20 मार्च 2025 को समय प्रात: 10.30 बजे से स्थान-जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जिला रायगढ़ में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें रिक्त विभिन्न 128 पदों पर भर्ती होगी। इच्छुक एवं  योग्यताधारी आवेदक समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं रिज्यूम के साथ उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते है। विस्तृत जानकारी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायगढ़ से प्राप्त की जा सकती है।
          प्राप्त जानकारी के अनुसार मे.अदानी पावर लिमिटेड छोटे भंडार रायगढ़ में अप्रेन्टिसशिप के 9 पद, मे.मां मंगला इस्पात प्रा.लि. रायगढ़ में सीनियर फिटर (मैके.), वेल्डर एंड कटर, आरएमपी ऑपरेटर, शिफ्ट इंचार्ज (मैकेनिकल), इलेक्ट्रिशियन, कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं कुक, मे.गोयल मोटोकॉर्प प्रा.लि.रायगढ़ में सेल्स हेड, एचआरए मैनेजर, फाइनेंस मैनेजर, एकाउंस मैनेजर, मार्केटिंग एंड इंस्टीट्यूशन मैनेजर, सेल्स टीम लीडर, ओल्ड कार एक्सचेंज मैनेजर, सेल्स कन्सल्टेंट, वर्कशॉप फ्लोर मैनेजर, वारंटी मैनेजर, मैकेनिक असिस्टेंट मैकेनिक, सर्विस एडवाईजर, कार ड्राईवर, मे.वेक्टर फायनेंस प्रा.लि.में कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर (सीआरओ) एवं प्रोजेक्टर मैनेजर तथा मे.टैंगो सिक्युरिटी सर्विसेंस प्रा.लिमि.रायपुर में सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पद रिक्त है।
स.क्र./72/राहुल

कक्षा 10 वीं सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा संपन्न
12,469 परीक्षार्थी में 491 अनुपस्थित रहे
रायगढ़, 17 मार्च 2025/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा-2025 कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा के तहत 17 मार्च को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें 12 हजार 469 परीक्षार्थी संख्या दर्ज की गई थी। जिसमें से 11 हजार 978 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई। 491 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिले में कहीं भी नकल प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है। परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *