![]() |
कबीरधाम जिले में पीएम आवास निर्माण जोरो से, कलेक्टर ने लक्ष्य मिले आवासों को पूरा करने के निर्देश दिए
कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की
कवर्धा मार्च 2025/sns/ कबीरधाम जिले के प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों के लिए यह एक ऐतिहासिक अवसर होने जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान बिलासपुर जिले के बिल्हा विकासखण्ड के ग्राम मोहभट्ट में आयोजित महागृह प्रवेश कार्यक्रम में प्रदेशभर के लाखों हितग्राहियों को उनके सपनों के आशियाने की चाबी सौंपेंगे। इस मौके पर कबीरधाम जिले के 8808 लाभार्थी भी सामूहिक गृह प्रवेश करेंगे, जिससे उनका वर्षों पुराना सपना साकार होगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में निर्माण कार्य तेजी से जारी है। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने इस योजना के तहत स्वीकृत आवासों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि शेष बचे आवासों का निर्माण कार्य तय समय-सीमा में पूरा किया जाए, ताकि कोई भी पात्र हितग्राही अपने घर के हक से वंचित न रहे। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजय त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री के 30 मार्च 2025 को प्रस्तावित महागृह प्रवेश कार्यक्रम के लिए कबीरधाम जिले को 8808 आवास पूर्ण करने का लक्ष्य मिला है। इनमें से 5469 आवासों का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है, जबकि शेष 3339 आवासों को आगामी 30 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए जिले को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 42,701 आवासों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें से अब तक 5469 आवास पूरे किए जा चुके हैं। इसके अलावा, प्रथम किस्त 25,101 हितग्राहियों को, दूसरी किस्त 15,603 हितग्राहियों को और तीसरी किस्त 3,214 हितग्राहियों को जारी की गई है। कलेक्टर श्री वर्मा ने निर्देश दिए कि प्रथम किस्त जारी होने के बाद जिले में 8289 आवासों का निर्माण शीघ्र प्रारंभ किया जाए, ताकि सभी हितग्राही योजना का लाभ समय पर प्राप्त कर सकें। जिले के विभिन्न विकासखण्डों में जारी आवास निर्माण की प्रगति की समीक्षा में बताया गया कि बोड़ला विकासखण्ड में 2031, कवर्धा विकासखण्ड में 1479, पंडरिया विकासखण्ड में 2898 और सहसपुर लोहारा विकासखण्ड में 1881 आवास निर्माणाधीन हैं।
समय-सीमा की बैठक में मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना के तहत जिले में स्वीकृत मिनी स्टेडियम निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गई। जिले में कुल 24 मिनी स्टेडियम स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 15 ग्रामों में निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा, सूरजपुरा और खड़ौदा खुर्द में वन भूमि की स्वीकृति न मिलने के कारण स्थल चिन्हांकन नहीं हो सका था, लेकिन अब वन विभाग से स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, जिससे जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। जिले में जिन 24 ग्रामों को मिनी स्टेडियम निर्माण के लिए शामिल किया गया है, उनमें दौजरी, बदराडीह, बैजलपुर, मक्के, उसरवाही, झलमला, चिल्फी, खैरबना, बेंदरची, जिटाटोला, खारा, सूरजपुरा, बदौड़ा खुर्द, सिघनपुर जंगल, दुल्लापुर, घुघरीकला, पवंतरा, नेवारी, तीतरी, सिल्हाटी, अमलीडीह, भोंदा, कांपा, कामड़बरी और नेउरगांव खुर्द शामिल हैं।
बैठक में कलेक्टर श्री वर्मा ने केंद्र एवं राज्य शासन की प्राथमिकता में शामिल धरती आभा योजना की कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को इस योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, जिले के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए 275 ग्रामों के लिए कार्ययोजना तैयार करने को कहा गया। दक्षता विकास योजना के तहत ग्राम पंचायत भवनों की मरम्मत, फर्नीचर, कंप्यूटर की व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक निर्माण कार्यों की समीक्षा में बताया गया कि जिले में कुल 39 स्वीकृत कार्यों में से 36 कार्य प्रगति पर हैं। कलेक्टर ने इन कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए।
बैठक में विधायक निधि एवं प्रभारी मंत्री मद से स्वीकृत विकास कार्यों की भी समीक्षा की गई, जिसमें बताया गया कि कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के लिए 379 कार्य, पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए 119 कार्य और प्रभारी मंत्री मद से स्वीकृत 67 कार्य प्रगति पर हैं। कलेक्टर ने सांसद, प्रभारी मंत्री एवं विधायकों के कार्यालयों से प्राप्त स्वीकृति आवेदनों पर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, मनरेगा, महतारी सदन, सिंचाई परियोजनाओं, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं जिले के सभी नगरीय निकायों में स्वीकृत विकास कार्यों की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने इन कार्यों में आ रही विभागीय, अंतर्विभागीय एवं अन्य तकनीकी समस्याओं को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए, ताकि विकास कार्य सुचारु रूप से आगे बढ़ सकें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर एवं समस्त जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक-256/गुलाब डड़सेना फोटो/ 03-05
ग्राम रामपुर में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह प्रक्षेत्र दिवस का किया गया आयोजन
कवर्धा, 18 मार्च 2025। कृषि विज्ञान केन्द्र, कवर्धा और छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम रामपुर में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कबीरधाम जिले के ग्राम पंचायत रामपुर, विकासखंड सहसपुर लोहारा के सैकड़ों किसानों और महिला समूह की सदस्य उपस्थित थे। मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के वैज्ञानिक श्री महेन्द्र कुमार चंद्रवंशी ने कृषकों को संबोधित करते हुए जल संकट को ध्यान में रखते हुए जल संरक्षण पर जोर दिया और मिलेट्स (बाजरा, रागी आदि) की खेती को बढ़ावा देने की अपील की। उन्होंने समन्वित कृषि प्रणाली को अपनाकर कृषकों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, मिलेट्स प्रसंस्करण और मूल्य संवर्धन के माध्यम से उद्यमिता विकास के अवसरों को विस्तार से बताया, जिससे कृषक न केवल अपनी आय में वृद्धि कर सकें, बल्कि नए उत्पादों के प्रसंस्करण से आजीविका के नए अवसर प्राप्त कर सकें।
कृषि विज्ञान केन्द्र, कवर्धा के वरिष्ठ वैज्ञानिक और प्रमुख डॉ. बी.पी. त्रिपाठी ने प्रशिक्षणार्थियों को मशरूम उत्पादन तकनीक, रबी फसलों में समन्वित रोग एवं कीट प्रबंधन, कड़कनाथ एवं बटेर पालन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद, प्रशिक्षण प्रभारी वैज्ञानिक डॉ. एन.सी. बंजारा ने उद्यानिकी फसलों में उन्नत सब्जी उत्पादन तकनीक, फल बागान स्थापना, फूलों की खेती, कीचन गार्डन और फसलों के प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कम जल संचय करने वाली फसलों को अपनाने के लिए भी कृषकों को प्रेरित किया। विषय विशेषज्ञ, कृषि अभियांत्रिकी इंजी. टी.एस. सोनवानी ने कृषि में यंत्रीकरण के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। डॉ. बी.एस. परिहार, सस्य विज्ञान के विशेषज्ञ ने खरीफ फसलों से पहले खेत की गहरी जुताई, उन्नत बीजों का चयन, प्राकृतिक खेती, उर्वरक प्रबंधन और सिंचाई प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंत में, प्रशिक्षणार्थियों को ग्राम रामपुर में योजनांतर्गत लगाए गए चने और गेहूं की फसलों का भ्रमण कराया गया, ताकि वे प्रक्षेत्र में किए गए कार्यों का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त कर सकें। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत रामपुर के सरपंच श्री गोपाल नेताम, सक्रिय महिला समूह की सदस्य और आस-पास के कृषकगण भी उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक-257/गुलाब डड़सेना फोटो/ 03-05
जिला उड़नदस्ता दल ने विकासखंड सहसपुर लोहारा के परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण
कवर्धा, 18 मार्च 2025। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2025 (कक्षा 12वीं) के अंतर्गत विज्ञान संकाय से रसायन शास्त्र, कला संकाय से राजनीति विज्ञान और वाणिज्य संकाय से लेखाशास्त्र विषयों के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण जिला उड़नदस्ता दल द्वारा किया गया। यह निरीक्षण कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी के उड़नदस्ता दल क्रमांक 02 द्वारा सहायक संचालक श्री यू.आर. चन्द्राकर के नेतृत्व में किया गया। दल के अन्य सदस्यों में श्री सतीश यादव (एम.आई.एस. प्रशासक) और व्याख्याता भगवती हठीले शामिल थे। निरीक्षण के दौरान सहसपुर लोहारा विकासखंड के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया, जिनमें शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उड़िया खुर्द, सेजेस स.लोहारा और शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिल्हाटी शामिल थे।
इसके अलावा, कक्षा आठवीं के केन्द्रीकृत मूल्यांकन परीक्षा केन्द्रों का भी निरीक्षण किया गया। इन केन्द्रों में शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल महराजपुर, शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल उड़िया खुर्द और शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल सिल्हाटी शामिल थे। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि परीक्षा सुचारू रूप से, सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण तरीके से संचालित हो रही थी। परीक्षा केन्द्रों में समुचित पेयजल, उचित प्रकाश व्यवस्था, प्रसाधन और पर्याप्त फर्नीचर की उपलब्धता सुनिश्चित की गई थी। इसके अलावा, परीक्षा कक्षों में पर्यवेक्षकों के रूप में विषय, संकाय के शिक्षकों को अनिवार्य रूप से उनकी परीक्षा कक्ष में पर्यवेक्षक का दायित्व न सौंपने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार के अनुचित साधन का उपयोग करने वाले परीक्षार्थी पाए नहीं गए। हालांकि, केन्द्रों में ग्लूकोज और प्राथमिक उपचार सामग्री उपलब्ध रखने के लिए सुझाव दिया गया। बोर्ड द्वारा निर्धारित प्रपत्रों और पंजियों का समुचित संधारण किया जा रहा था, जिससे परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनी रही।
समाचार क्रमांक-258/निखलेश
अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 मार्च 2025 से प्रारंभ
कवर्धा, 18 मार्च 2025। भारतीय थलसेना में अग्निवीर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च 2025 से शुरू होकर 10 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगी। इस भर्ती के तहत जनरल, तकनीकी, क्लर्क, ट्रेडमैन (8वीं व 10वीं), महिला सैन्य पुलिस, और रेगुलर कैडर भर्ती के तहत धर्म गुरू, नर्सिंग सहयोगी और सिपाही फार्मा जैसे पदों पर भर्ती की जाएगी। अधिसूचना के अनुसार, इस बार उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार अग्निवीर के दो पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। विशेष रूप से, अग्निवीर क्लर्क के उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा (सीईई) के दौरान टाइपिंग टेस्ट देना होगा। ऑनलाइन परीक्षा (सीईई) जून 2025 में आयोजित किए जाने की संभावना है। इस भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार भारतीय थलसेना की वेबसाइट पर जा सकते हैं। इसके अलावा, सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के दूरभाष क्रमांक 0771-2965212/2965214 या जिला रोजगार कार्यालय, कबीरधाम से भी संपर्क किया जा सकता है।