मस्तूरी एवं बिल्हा ब्लॉक में बैठक लेकर की ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा
बिलासपुर, मार्च 2025/sns/कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने आज मस्तूरी और बिल्हा ब्लॉक में बैठक लेकर ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने नवनिर्वाचित सरपंचों को बधाई और शुभकामनाएं दी। एसपी श्री रजनेश सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल भी मौजूद थे। उन्होंने पंचायतों में अधूरे कामों को जल्द पूरा करने कहा। गरमी में पेयजल की समस्या से निपटने के लिए पानी की किल्लत वाले गाँव का चिन्हांकन कर जनपद सीईओ को अवगत कराने कहा। कलेक्टर ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 30 मार्च को बिल्हा ब्लॉक के मोहभट्ठा में आयोजित कार्यक्रम की भी जानकारी दी। उन्होंने सभी से कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाने कहा।
कलेक्टर ने मस्तूरी ब्लॉक एवं बिल्हा ब्लॉक के संस्कृति भवन में सरपंचों, रोजगार सहायक और विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने ग्रामीण विकास योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, नल जल योजना सहित महतारी वंदन योजना और अन्य योजनाओं की समीक्षा कर प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि सरपंच लोकतंत्र की सबसे मजबूत और महत्वपूर्ण कड़ी है। योजनाओं के क्रियान्वयन में आपकी अहम भूमिका होती है। आपसे ही गांव, समाज और देश की प्रगति सुनिश्चित होती है। कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत को निर्देश दिए कि गांववार सभी कामों की समीक्षा कर कार्यो के लिए आवश्यकतानुसार राशि जारी करें। कलेक्टर ने कहा कि गरमी में पेयजल संकट से निपटने के लिए अभी से कार्ययोजना बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि गरमी में धान की फसल लेने से पेयजल संकट की स्थिति निर्मित होती है। गर्मी में धान की फसल न लें, इससे भूजल स्तर गिर जाता है और बिजली का संकट भी बना रहता है।
कलेक्टर ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि 30 मार्च को हमारे जिले में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम हो रहा है। इसमें प्रधानमंत्री जी करोड़ों के विकास कार्यो की सौगात देंगे। उन्होंने सभी से इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता निभाने कहा। कलेक्टर ने बताया कि इसके लिए व्यापक कार्ययोजना बनाई जा रही है। कार्यक्रम में आने वाले सभी हितग्राहियों और लोगों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा। गर्मी के मौसम को देखते हुए खाने-पीने की पर्याप्त व्यवस्था होगी। पूरे राज्यभर से इस कार्यक्रम में लोग शामिल होंगे। हम इस कार्यक्रम की मेजबानी करेंग इसलिए हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में आप सभी और आने वाले लोग कार्यक्रम में जल्दी पहुंच जाए। छोटे बच्चों और बुजुर्गो को कार्यक्रम में न लाए। कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग, शौचालय, एंबुलंेस सभी सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है।