माओवाद प्रभावित क्षेत्र लखापाल और चिंतलनार में लगा आधार पंजीयन शिविर
नवीन आधार पंजीयन 114, आधार अपडेशन 79, नवीन आयुष्मान कार्ड 93 और 12 परिवारों के राशन कार्ड बनाने
आदेश पत्र जारीसुकमा, 27, मार्च 2025/ sms/- कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन तथा ज़िला सीईओ श्रीमती नम्रता जैन के मार्गदर्शन में जिले के माओवाद प्रभावित अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार आधार कार्ड पंजीयन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला मुख्यालय सुकमा के लखापाल सीआरपीएफ कैम्प में 16 मार्च से 19 मार्च तक और चिंतलनार में 20 मार्च से 22 मार्च तक शिविर का आयोजन किया गया। कोंटा विकासखंड के अंतर्गत माओवाद प्रभावित अंदरूनी गांवों में शिविर लगाकर ग्रामीणों के आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं ताकि ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का ज़्यादा से ज़्यादा लाभ मिल सके। कुछ समय पहले तक जहां लोगों में दहशत का माहौल था वहाँ अब प्रशासन ग्रामवासियों के लिए हर संभव मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है।कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने कहा कि कोंटा विकासखंड के दूरस्थ अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार आधार पंजीयन शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन ग्रामीणों के नए आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड और राशन कार्ड बनाये जा रहे हैं। शिविर के माध्यम से लोगों के राजस्व संबंधी समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है। आगे भी लगातार इस तरह के शिविर आयोजित किए जाएँगे।
शिविर के नोडल अधिकारी और नायब तहसीलदार श्री योपेंद्र पात्रे ने बताया कि शिविर के माध्यम से 114 नवीन आधार पंजीयन, 79 आधार अपडेशन , 93 नवीन आयुष्मान कार्ड और 12 परिवारों के राशन कार्ड बनाने आदेश पत्र जारी किए गए हैं।