बिलासपुर, 27, मार्च 2025/ sms/- एडीएम श्री शिवकुमार बनर्जी की अध्यक्षता में उभयलिंगी व्यक्तियों से संबंधित समस्याओं के निदान हेतु बैठक आयोजित किया गया। जिसमें उभयलिंगी व्यक्तियों हेतु राशन कार्ड, आवास, लोक अदालत में उभयलिंगी व्यक्तियों की सुनवाई हेतु एक सदस्य की नियुक्ति, उभयलिंगी व्यक्तियों के लिए सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय की व्यवस्था, कौशल विकास, लिंग परिवर्तन हेतु शैल्य क्रिया अनुदान सहित अन्य बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में उभयलिंगी व्यक्तियों के शिकायत हेतु पुलिस विभाग एवं प्रशासनिक स्तर पर सुनवाई हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त करने, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में उभयलिंगी व्यक्तियों से संबंधित जनजागरूकता हेतु चर्चा की गई। बैठक में समिति के सदस्य मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद तिवारी, संयुक्त संचालक समाज कल्याण विभाग श्रीमती श्रद्धा मैथ्यू, समिति के सदस्य श्री विजय अरोरा, सुश्री श्रेया, परिवीक्षा अधिकारी श्रीमती सरस्वती रामेश्री, श्री लीलाधर भांगे, श्री ईशान धिरही आदि उपस्थित थे।
संबंधित खबरें
’मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने की पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल’
बिलासपुर 09 मार्च 2022। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिये पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद जिला कार्यालय बिलासपुर के अधिकारियों और कर्मचारियों में ख़ुशी की लहर है। जिला कार्यालयों में आज पूरे दिन पेंशन बहाली चर्चा का विषय बना रहा। […]
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने घरघोड़ा निवासी श्री चमरु पैकरा के घर बड़ी ही सादगी के साथ लिया भोजन का स्वाद
क्षेत्रीय करेला भाजी और मुनगा भाजी का लिया आनंद भेंट-मुलाकात कार्यक्रम: विधानसभा क्षेत्र धरमजयगढ़
स्वास्थ्य सुविधाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम कर रही है मितानिनें-उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल
रायगढ़, नवंबर 2021/ रायगढ़ विकासखण्ड के ग्राम-नौरंगपुर में मितानिन सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अंतिम छोर के व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाओं की सुलभ पहुंच बनाने का कार्य मितानिनें कर रही है। अपने समर्पण और […]