राजनांदगांव , 28 ,मार्च 2025/sms/- वरिष्ठ कोषालय अधिकारी द्वारा जिले के सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु प्रदान किए गए सभी उपयोग किए गए एवं निरंक चेक का स्पष्ट विवरण चेक बुक के साथ 24 मार्च 2025 को अपरान्ह 5.30 बजे तक जिला कोषालय राजनांदगांव में उपलब्ध कराने कहा गया है। उन्होंने बताया कि अत्यावश्यक परिस्थितियों में 26 से 28 मार्च 2025 तक कोषालय अधिकारी, संचालक बजट के माध्यम से स्वीकृति प्रदान कर संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारी को चेकबुक उपलब्ध कराया जाएगा। जिस पर संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारी के हस्ताक्षर एवं कोषालय अधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षर किए जाएंगे। वित्तीय वर्ष के लेन-देन की समाप्ति के पश्चात आहरण एवं संवितरण अधिकारी की प्राप्ति अभिस्वीकृति लेकर चेकबुक वापस किया जा सकेगा। जारी किए गए सभी चेक का भुगतान 30 मार्च 2025 तक सुनिश्चित किया जाएगा।
