छत्तीसगढ़

कल्लूबंजारी में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन


राजनांदगांव ,31 मार्च 2025/sms/- चैत्र प्रतिपदा हिन्दू नववर्ष के शुभ अवसर पर जनपद पंचायत छुरिया के कल्लूबंजारी में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर वर्ष 2024-25 में इस योजना से लाभान्वित होने वाले हितग्राही श्रीमती शारदा बाई के नवनिर्मित आवास में गृह प्रवेश पूजा का आयोजन भी किया गया। यह कार्यक्रम न केवल शारदाबाई के लिए, बल्कि समूचे छुरिया क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक घटना साबित है। इससे उन ग्रामीण परिवारों को अपने घर का सपना सच हुआ। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत जनपद पंचायत छुरिया में वर्ष 2024-25 के दौरान लगभग 1550 आवासों का निर्माण पूर्ण हो चुका है और इन सभी आवासों में गृह प्रवेश करवाया गया। यह कार्यक्रम उन ग्रामीणों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण था, जिनके लिए अपना खुद का घर पाना केवल एक सपना था। इस अवसर पर सभी लाभार्थियों के परिजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *