अम्बिकापुर , 01 अप्रैल 2025/ sms/- कलेक्टर श्री विलास भोसकर के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री सुनील कुमार नायक ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। जिसमें उन्होंने विभाग द्वारा संचालित शासन की कल्याणकारी योजना महतारी वंदन योजना, पीएम आवास योजना, स्वामित्व योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली एवं योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने को निर्देशित किया। उन्होंने एग्रो स्टैक के तहत किसानों के पंजीयन की समीक्षा करते हुए, सभी तहसीलदारों को ज्यादा से ज्यादा किसानों को प्रोत्साहित कर स्टैक पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आयुष्मान कार्ड के संबंध में जानकारी ली एवं शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड का लाभ हितग्राहियों को मिले सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में संविदा भर्ती के अंतर्गत स्टाफ नर्स, कंप्यूटर ऑपरेटर, आर एम ओ सहित अन्य पदों के भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
अपर कलेक्टर श्री नायक ने वन अधिकार पट्टा वितरण संबंधी प्रकरण की जानकारी ली एवं शेष प्रकरण को समय पर निराकरण करने कहा। उन्होंने विभागवार समय सीमा की लंबित प्रकरणों की समीक्षा की एवं सभी विभागीय अधिकारियों को समय पर लंबित प्रकरणों को निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीजी पोर्टल, मुख्यमंत्री जनदर्शन सहित अन्य लंबित प्रकरणों को निराकरण करने को कहा।
सरगुजा जिला खनिज संस्थान न्यास प्रबंधकारिनी समिति की आयोजित बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल ने डीएमएफ मद से किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। बैठक में जनपद सीईओ सहित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। जिला खनिज संस्थान न्यास प्रबंधकारिनी समिति की बैठक में सरगुजा जिला खनिज संस्थान न्यासा अंतर्गत प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित ग्राम पंचायत, मुख्य खनिज से प्रभावित ग्राम पंचायत, गांव खनिज खदानों से प्रभावित ग्राम पंचायत, जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत प्राप्त राशि, स्वीकृत राशि,शेष राशि की जानकारी दी गई। वित्तीय वर्ष 2024-25 के वार्षिक आय व्यय लेखा का प्रस्तुतीकरण एवं उपलब्ध राशि की जानकारी दी गई।
बैठक में जिला सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर राम सिंह ठाकुर, श्री ए एल ध्रुव, सर्व एसडीएम सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।