महान विभूतियों की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया नमन
बलौदाबाजार, 03 अप्रैल 2025/ sms/- राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज बलौदाबाजार प्रवास के दौरान संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत अपनी माताजी स्व. श्रीमती चंपावती डेका के नाम पर मौलश्री का पौधा रोपण किया। इस दौरान उन्होंने परिसर मे छत्तीसगढ़ महतारी, महात्मा गांधी, शहीद वीर नारायण सिंह एवं संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और उन्हें नमन किया।राज्यपाल श्री डेका ने इस दौरान पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए सभी लोगों क़ो अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील भी की।
इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सोनी, राज्यपाल के उप सचिव हिना अमिनेश नेताम, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल,वनमण्डलाधिकारी मयंक अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुश्री दीप्ति गोते सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।