छत्तीसगढ़

जिला पंचायत सीईओ ने ली विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठकमनरेगा,

स्वच्छ भारत मिशन, एनआरएलएम और पीएमएवाई सहित विभागीय योजनाओं के संबंध में दिए आवश्यक दिशा निर्देश   

जांजगीर-चांपा , 05 अप्रैल 2025/sms/- कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोकुल रावटे ने शुक्रवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन  एवं प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी, जनपद पंचायत सीईओ, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी, ब्लॉक समन्वयक, तकनीकी सहायक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जिला पंचायत सीईओ श्री रावटे ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्य समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना प्राथमिकता है। उन्होंने मनरेगा के अंतर्गत निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, मजदूरी भुगतान की समयबद्धता तथा परिसंपत्तियों के सतत उपयोग पर विशेष बल दिया। बैठक में पीएमएवाई (ग्रामीण) के तहत स्वीकृत आवासों की अद्यतन स्थिति, निर्माण कार्य की प्रगति, प्रथम एवं द्वितीय किस्त की राशि वितरण तथा लाभार्थियों को समयबद्ध रूप से सहायता राशि प्रदान करने की स्थिति की समीक्षा की गई। सीईओ श्री रावटे ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य ग्रामीण परिवारों को सुरक्षित और स्थायी आवास उपलब्ध कराना है, अतः किसी भी स्तर पर लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए, पात्र हितग्राहियों को प्राथमिकता के आधार पर लाभान्वित किया जाए तथा अपूर्ण आवासों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाए। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण एवं अपशिष्ट प्रबंधन कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की। एनआरएलएम के अंतर्गत स्व सहायता समूहों की सक्रियता पर विशेष जोर देने कहा। साथ ही जनपद पंचायत स्तर पर आजीविका ऋण मेले के आयोजन करने के निर्देश दिए। यह मेला स्व सहायता समूह की महिलाओं को वित्तीय रूप से मजबूत बनाएगा। उन्होंने सभी तकनीकी अमले को निर्माण कार्यों का स्थल निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उप संचालक पंचायत श्री अभिमन्यु साहू सहित  संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *