जिले में टीबी मुक्त भारत अभियान जारी
बलौदाबाजार , 05 अप्रैल 2025/ sms/- राज्यपाल श्री रमेन डेका ने गुरुवार क़ो जिले के प्रवास के दौरान उपचाररत तीन टीबी के मरीजों को पोषण सहयोग बाबत फ़ूड बास्केट प्रदान किया। उन्होंने मरीजों का कुशलक्षेम भी पूछा तथा उनके उपचार के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए उन्हें डॉट्स की दवा का पूरा कोर्स लेकर जल्द ठीक होने की शुभकामनायें दी। फ़ूड बास्केट में मुख्यतः प्रोटीन आहार सम्मिलित होता है। ऐसे पोषण सहायता से मरीजों को रोग से लड़ने में मदद मिलती है।
सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार अवस्थी ने बताया कि टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निक्ष्य निरामय अभियान सहित कई प्रकार की गतिविधियां की जा रही हैं। इसके अतिरिक्त शासन द्वारा मरीज को पोषण सहयोग प्रदान करने हेतु निक्षय पोषण योजना के तहत उन्हें प्रति माह एक हज़ार की सहायता राशि नगद खाते में ट्रांसफर की जाती है। टीबी मुक्त भारत का एक प्रमुख घटक टीबी मुक्त पंचायत भी है जिसमें इस वर्ष जिले की 182 पंचायतें टीबी मुक्त हो गई हैं। इसके अतिरिक्त टीबी मुक्त भारत में समुदाय की सहभागिता एवं सहयोग के लिए निक्षय मित्र की अवधारणा भी प्रचलित है जिसके तहत समाज का कोई सक्षम व्यक्ति निक्षय मित्र बन मरीज को पोषण सहायता प्रदान कर उसकी टीबी से लड़ने में मदद कर सकता है।
जिले में टीबी रोग की जांच हेतु माइक्रोस्कोप द्वारा बलगम की जांच,एक्स रे तथा जीन एक्सपर्ट मशीन की सुविधा उपलब्ध है जो पूरी तरह से निरूशुल्क है। जाँच में रोग पाए जाने पर डॉट्स के 6 माह के कोर्स से मरीज ठीक हो जाता है।