मुंगेली, 05 अप्रैल 2025/sms/- जिले में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप और कलेक्टर श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में विद्युत अधोसंरचना को सुदृढ़ किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के ग्राम दशरंगपुर और रामबोड़ में अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित कर चार्ज किया गया है, जिससे इन क्षेत्रों में लो-वोल्टेज और ओवरलोडिंग की समस्या का समाधान होगा। कलेक्टर ने कहा है कि बिजली संबंधी समस्याओं से नागरिकों को निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने आश्वस्त किया है कि आगे भी विद्युत अधोसंरचना संबंधी विकास कार्य जारी रहेंगे, जिससे लोगों को निर्बाध और सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री अंशु वासने ने बताया कि दशरंगपुर उपकेंद्र पर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाकर लाइन चार्ज की गई है। इससे किशनपुर, लोहड़िया, बरदुली, धनगांव, पीथमपुर, भठलीकला, भठलीखुर्द, रामपुर, खैरवार, डोमनपुर, ढोठमा, सिलतरा, डाड़गांव सहित 15 ग्रामों को लो-वोल्टेज की समस्या से राहत मिलेगी। इसी तरह सरगांव वितरण केंद्र के अंतर्गत रामबोड़ उपकेंद्र में भी अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। इससे रामबोड़, अण्डा, दौना, टिकैतपेण्ड्री, मोहदी, लुकउकापा, बिरकोनी, धमनी, खम्हारडीह, भकरीडीह, लोहदा और कड़ी सहित आसपास के गांवों को बेहतर और स्थिर विद्युत आपूर्ति मिलेगी।
विद्युत समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
कलेक्टर के निर्देशानुसार बिजली आपूर्ति की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। यदि किसी भी क्षेत्र में बिजली संबंधित समस्या उत्पन्न होती है, तो नागरिक प्रातः 09 बजे से शाम 06.30 बजे तक जिला प्रशासन के कॉल सेंटर हेल्पलाइन नंबर - 9406275514, 8641002203 और 9406275535 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, नजदीकी विद्युत स्टेशन से भी सहायता प्राप्त की जा सकती है। कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि गर्मी के मौसम में अनावश्यक और अघोषित बिजली कटौती नहीं की जाए। कार्यपालन अभियंता ने कहा कि जिले में विद्युत आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने के लिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी तत्पर हैं, और कहीं भी समस्या उत्पन्न होने पर तत्काल समाधान किया जाएगा।