रायगढ़ , 06 अप्रैल 2025/ sms/- छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, रायपुर के सहायक अनुसंधान अधिकारी श्रीमती अनिता डेकाटे 7 से 9 अप्रैल 2025 तक रायगढ़ जिले के प्रवास पर रहेंगी। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सहायक अनुसंधान अधिकारी श्रीमती अनिता डेकाटे 7 अप्रैल को रायपुर से प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11.50 बजे रायगढ़ सर्किट हाऊस आयेंगी। तत्पश्चात दोपहर 12 बजे से छिप्पा-सिन्धी-खत्री जाति के समाज प्रमुखों से चर्चा व अभिलेख संकलन तथा निवासरत ग्रामीण क्षेत्रों का क्षेत्रीय अध्ययन/अनुसंधान में शामिल होंगी। सहायक अनुसंधान अधिकारी श्रीमती अनिता डेकाटे 8 अप्रैल को सर्किट हाऊस रायगढ़ में प्रात: 10 बजे से छिपिया जाति के समाज प्रमुखों से चर्चा व अभिलेख संकलन, पूर्वान्ह 11.30 बजे से भूलिया-भोलिया, भुलिया जाति के समाज प्रमुखों से चर्चा व अभिलेख संकलन, दोपहर 1.30 बजे से छिपिया एवं भूलिया-भोलिया, भुलिया जाति के निवासरत ग्रामीण क्षेत्रों का क्षेत्रीय अध्ययन/अनुसंधान में शामिल होंगी। वे अगले दिन 9 अप्रैल को प्रात: 6 बजे रायगढ़ से रेल द्वारा रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।