रामनवमी के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम स्थित श्री अरुलमिगु रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की। यह मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और रामायण से गहरा संबंध रखता है। मान्यता है कि भगवान राम ने लंका पर विजय प्राप्त करने के बाद यहां शिवलिंग की स्थापना की थी। इस दौरान पीएम मोदी ने पारंपरिक वेशभूषा में मंदिर में प्रार्थना की और भक्ति भाव से पूजा-अर्चना में हिस्सा लिया।
