छत्तीसगढ़

सक्षम कोचिंग के नवीन सत्र का शुभारंभ, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी होगी अब और भी आसान

सुकमा, 07 अप्रैल 2025/ sns/- सुकमा जिले के आदिवासी युवाओं को शैक्षणिक रूप से सशक्त बनाकर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा एक और सराहनीय पहल की गई है। कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशानुसार एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति केंद्र सुकमा के अंतर्गत संचालित सक्षम कोचिंग में अप्रैल के पहले सप्ताह से नवीन शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ कर दिया गया है। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण व आदिवासी क्षेत्र के स्नातक उत्तीर्ण युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर उन्हें सरकारी सेवाओं व अन्य प्रतिष्ठित पदों तक पहुँचाना है। सक्षम कोचिंग के अंतर्गत युवाओं को व्यापक रूप से मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है, जिसमें लोक सेवा आयोग, व्यापम, एसएससी व बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है।
प्रशिक्षण के लिए अनुभवी शिक्षकों की नियुक्ति
इस सत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने हेतु 6 योग्य शिक्षकों की नियुक्ति की गई है, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की बारीकियों को ध्यान में रखते हुए छात्रों को मार्गदर्शन देंगे।
लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध
सक्षम कोचिंग में एक समृद्ध लाइब्रेरी भी स्थापित की गई है, जिसमें सभी आवश्यक पुस्तकों और अध्ययन सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। छात्र/छात्राएं इन पुस्तकों का उपयोग कर सुविधाजनक तरीके से अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। नवीन सत्र में प्रातः व सायं दो सत्रों में कक्षाएं संचालित की जा रही हैं, ताकि छात्र अपनी सुविधानुसार समय का चयन कर सकें। सहायक नोडल अधिकारी श्री वीरूपाक्ष पौराणिक ने बताया कि वर्ष 2024 में सक्षम कोचिंग के 07 छात्रों ने लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में सफलता अर्जित कर जिले का नाम रोशन किया था, जो इस पहल की सफलता का प्रमाण है।
प्रवेश प्रक्रिया जारी
इस सत्र में और अधिक युवाओं को इस पहल से जोड़कर उन्हें सफलता की दिशा में अग्रसर किया जाएगा। इच्छुक छात्र/छात्राएं मोबाइल नंबर 94252-60430 पर संपर्क कर सकते हैं या प्रातः 10रू00 बजे से शाम 5रू00 बजे तक सक्षम कोचिंग केंद्र पहुँचकर पंजीयन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *