छत्तीसगढ़

सुशासन तिहार 2025

बलौदाबाजार, 07 अप्रैल 2025/sns/-  सुशासन की सशक्त स्थापना, जनसमस्याओं के त्वरित समाधान, जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और जन संवाद को सशक्त बनाने के उद्देश्य से  प्रदेश व्यापी सुशासन तिहार 2025 का प्रथम चरण 8 अप्रैल 2025 से शुरू हो रहा है। प्रथम चरण अंतर्गत 8 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आवेदन प्राप्त किये जाएंगे। आवेदन ऑनलाइन एवं ऑफ लाइन दोनों माध्यम से कर सकेंगे। कलेक्टर दीपक सोनी ने आज  एसडीएम, जनपद सीईओ, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं नोडल अधिकारीयों की ऑनलाइन बैठक लेकर जिले मे सुशासन तिहार की तैयारी की समीक्षा।इस दौरान सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल भी उपस्थित थीं।

कलेक्टर दीपक सोनी कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशानुरूप जिले में सुशासन तिहार आयोजन हेतु सभी अधिकारी एवं कर्मचारी तैयारी के लिए गंभीरता से कार्य करें। उन्होने कहा कि प्रथम चरण अंतर्गत 8 अप्रैल से शुरू हों रहे आवेदन प्राप्त करने की कार्यवाही क़ो मुस्तैदी से पूर्ण करना है। उन्होंने कहा कि समाधान पेटी में पहला आवेदन देने वाले आवेदक का अभिनन्दन करना है ताकि लोग आवेदन के लिए प्रोत्साहित हों।उन्होंने सभी संबधित अधिकारियों क़ो  निर्धारित समय पर आवेदन प्राप्त करने एवं पोर्टल में अपलोड सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही आवेदन प्राप्त करने के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार- प्रसार करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतवार नोडल अधिकारी आवंटित ग्राम पंचायत का दौरा कर आवश्यक समीक्षा करें

कलेक्टर श्री सोनी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार  आवेदकों द्वारा मंगाए जाने वाले खाली आवेदन पत्रों के प्रारूप विकासखंडवार, ग्राम पंचायतवार, नगरीय निकायवार उपलब्ध कराया जाएगा। आवेदक निर्धारित प्रारूप क़ो लेकर आवेदन समाधान पेटी में जमा कर सकते हैं। इसके साथ ही आवेदक अपने अनुसार आवेदन लिखकर भी समाधान पेटी में आवेदन दे सकते हैं। जो आवेदन समाधान पेटी में आएंगे उनकी पोर्टल में प्रविष्टि करते समय आवेदन क्रमांक स्वतः जनरेट हो जाएगी। सुशासन तिहार 2025 के सम्बन्ध में एन आई सी द्वारा पोर्टल https://sushasantihar.cg.nic.in/
तैयार किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से आवेदक ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नंबर – जिले में सुशासन तिहार के बेहतर प्रदर्शन हेतु  संयुक्त जिला कार्यालय बलौदाबाजार में संचालित संपर्क केंद्र क़ो जिला स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 9201899925 है। इसीतरह राजस्व अनुभाग स्तर पर भी कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे।

 गौरतलब  है कि कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में  जिले में सुशासन तिहार अंतर्गत ऑफ लाइन आवेदन प्राप्त करने हेतु सभी ग्राम पंचायतों, विकासखंड मुख्यालयों, नगरीय निकायों के वार्डो एवं जिला मुख्यालय में समाधान पेटी एवं पावती देने हेतु सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *