मंत्रिमंडल विस्तार के बजाय बैज कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की दूसरी सूची की फिक्र करें : भाजपा
प्रदेश प्रवक्ता गुप्ता ने प्रदेश मंत्रिमंडल को लेकर दिए बयान के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को आड़े हाथों लिया
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने प्रदेश मंत्रिमंडल को लेकर दिए गए बयान के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को आड़े हाथों लिया है। श्री गुप्ता ने कटाक्ष कर कहा कि जिस कांग्रेस में कदम-कदम पर घमासान और अंतर्कलह के नजारे पेश हो रहे हैं, उस कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बैज प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार की चिंता में दुबले हुए जा रहे हैं।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री गुप्ता ने कहा कि प्रदेश मंत्रिपरिषद के विस्तार पर प्रलाप करने से पहले बैज अपनी कांग्रेस पार्टी को देख लें, जहाँ जिला अध्यक्षों की दूसरी सूची अब तक अधर में लटकी हुई है। प्रदेश के बड़े नेताओं की आपसी प्रतिद्वंद्विता का आलम तो यह हो गया है कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व भी प्रदेश के कांग्रेस जिला अध्यक्षों की दूसरी सूची तय करने में पसीना-पसीना हुआ जा रहा है! श्री गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस अभी तो यही तय नहीं कर पा रही है कि विधानसभा से लेकर निकाय-पंचायत चुनावों तक में कांग्रेस की दुर्गति के लिए कौन जवाबदेह है? इसी अंतर्कलह और सत्ता-संघर्ष में खुद बैज की लोकसभा टिकट कट गई। बैज की टिकट कटवाने में जिन नेता की अहम भूमिका रही है, वही नेता अब पार्टी अनुशासन का राग सिर्फ इसलिए अलाप रहे हैं क्योंकि कांग्रेस में अब नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा हर जुबान पर है और इस चर्चा में पूर्व उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव सबसे आगे और सबकी पहली पसंद साबित हो रहे हैं।