छत्तीसगढ़

कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा मनाया गया पोषण पखवाड़ा

सुकमा, 14 अप्रैल 2025/ sns/- कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में कृषि विज्ञान केंद्र सुकमा द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र शांति नगर सुकमा में पोषण पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत वैज्ञानिक डॉ परमानंद साहू ने भारत तथा छत्तीसगढ़ में एनीमिया से महिलाओं एवं बच्चों की बढ़ती संख्या, समस्याएं व रोकथाम के उपायों पर प्रकाश डाला। शास. बालक उच्च. माध्य. विद्या. कुम्हाररास (सुकमा) के हेल्थ केयर शिक्षिका, श्रीमती कविता साहू ने बताया कि एनीमिया एक रक्त विकार जिसके कई कारण हो सकते हैं, जिनमें मुख्य रूप से आयरन, फोलेट, और बी12 जैसे सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी, संक्रमण और बीमारी, आनुवंशिक असामान्यताएं और रक्त की कमी शामिल हैं। जिसके कारण थकान, कमजोरी और सांस लेने में तकलीफ हो सकती है, और यह बच्चों के विकास और सीखने की क्षमता पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है। साथ ही प्रदर्शनी में शामिल सभी सब्जियों, फलों एवं दालों में पाए जाने वाले पोषक तत्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दिए। इसके साथ ही वहां उपस्थित गर्भवती महिलाओं के प्रश्नों एवं शंकाओं का समाधान किया गया। इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कौशल्या देव, आशा नेताम एवं अन्य सहायिका तथा गर्भवती महिलाओं व बच्चों सहित 30 से अधिक लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *