छत्तीसगढ़

पीएम श्री योजना अंतर्गत सुकमा के स्कूली बच्चों का शैक्षणिक भ्रमण, बस्तर सांसद का किया भव्य स्वागत

सुकमा, 14 अप्रैल 2025/sns/- कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन में पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सुकमा के छात्र-छात्राओं ने समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत आयोजित शैक्षणिक भ्रमण के तहत जगदलपुर का दौरा किया। इस भ्रमण का आयोजन पीएम श्री योजना के अंतर्गत जिला नोडल अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयक के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। छात्र-छात्राओं ने इस शैक्षणिक यात्रा के दौरान मेडिकल कॉलेज डिमरापाल, माई दंतेश्वरी एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन जगदलपुर एवं नगरनार स्थित एनएमडीसी स्टील प्लांट का अवलोकन किया। इस यात्रा का उद्देश्य विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान से जोड़ते हुए उनके शैक्षणिक क्षितिज को विस्तृत करना रहा। इस अवसर पर बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप दिल्ली प्रवास के बाद जगदलपुर एयरपोर्ट पहुँचे। उपस्थित स्कूली बच्चों ने उनका भव्य स्वागत किया। बच्चों ने सांसद से मुलाकात कर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों हेतु आभार जताया। सांसद श्री कश्यप ने बच्चों के इस उत्साहपूर्ण स्वागत के लिए उनका आभार प्रकट करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *